Fastest Balls In IPL: आईपीएल इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदें, इन गेंदबाजों ने किया कमाल

Fastest Deliveries In IPL History: आईपीएल 2024 को लेकर अब धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है। आगामी 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है जिसको लेकर चर्चाएं तेज हैं। इस बार की नीलामी में भी गेंदबाजों का काफी दबदबा रहने वाला है। आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदें कौन सी रही हैं। कौन हैं वो गेंदबाज जिन्होंने इसको अंजाम दिया था।

उमरान मलिक (BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज
  • इंडियन प्रीमियर लीग की 5 सबसे तेज गेंदें
  • शॉन टेट शीर्ष पर, सूची में भारत का सिर्फ एक गेंदबाज

Fastest Bowlers Of IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हर साल नया रोमांच लेकर आता है और फैंस क्रिकेट की दीवानगी में डूब जाते हैं। एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है क्योंकि आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का दिन (19 दिसंबर) करीब है। ऐसे में आईपीएल फैंस नई व पुरानी चीजों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदें किन गेंदबाजों ने की थीं और क्या थी उन गेंदों की रफ्तार।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी तेज गेंदबाजी में कई ऐतिहासिक तेज रफ्तार गेंदें कर चुके हैं। जब आईपीएल की बारी आई तो उन्होंने आईपीएल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए एक मैच में 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद की थी जो इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज गेंद के रूप में दर्ज है।

End Of Feed