Team India Squad ODI: बुमराह का बढ़ा इंतजार तो 13 साल बाद उनादकट की वापसी, वनडे स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें

Team India Squad ODI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनजे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है, जबकि हार्दिक को पहले वनडे मैच के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट के खत्म होने के फौरन बाद बीसीसीआई ने अगले दो टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है, जिसकी वापसी की उम्मीदें फैंस लगा रहे थे, जबकि 13 साल बाद जयदेव उनादकट की वनडे में वापसी हुई है। भारत के इस वनडे स्क्वॉड की 5 बड़ी बातों को समझने की कोशिश करते हैं।

संबंधित खबरें

पहले वनडे में हार्दिक को कमानपहले वनडे में रोहित शर्मा पारिवारिक कारण से उपलब्ध नहीं रहेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में पहली बार हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि रोहित पारिवारिक कारणों के कारण पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

संबंधित खबरें

जसप्रीत बुमराह की वापसी नहींइस स्क्वॉड में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है। यह साल वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद खास है, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में न सही पर वनडे सीरीज में उनकी वापसी जरूर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब लगता है वह सीधे आईपीएल के माध्यम से वापसी करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed