Team India Squad ODI: बुमराह का बढ़ा इंतजार तो 13 साल बाद उनादकट की वापसी, वनडे स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
Team India Squad ODI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनजे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है, जबकि हार्दिक को पहले वनडे मैच के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट के खत्म होने के फौरन बाद बीसीसीआई ने अगले दो टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है, जिसकी वापसी की उम्मीदें फैंस लगा रहे थे, जबकि 13 साल बाद जयदेव उनादकट की वनडे में वापसी हुई है। भारत के इस वनडे स्क्वॉड की 5 बड़ी बातों को समझने की कोशिश करते हैं।
पहले वनडे में हार्दिक को कमानपहले वनडे में रोहित शर्मा पारिवारिक कारण से उपलब्ध नहीं रहेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में पहली बार हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि रोहित पारिवारिक कारणों के कारण पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
जसप्रीत बुमराह की वापसी नहींइस स्क्वॉड में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है। यह साल वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद खास है, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में न सही पर वनडे सीरीज में उनकी वापसी जरूर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब लगता है वह सीधे आईपीएल के माध्यम से वापसी करेंगे।
रवींद्र जडेजा की वनडे में वापसी5 महीने से ज्यादा क्रिकेट से दूर रहे रवींद्र जडेजा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी तो धमाकेदार रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 17 विकेट ले चुके रवींद्र जडेजा को वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
10 साल बाद उनादकट की वापसीबतौर कप्तान सौराष्ट्र को दूसरी रणजी ट्रॉफी दिलाने वाले जयदेव उनादकट को 12 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में खेला था।
हार्दिक पांड्या बतौर उप-कप्तानकेएल राहुल के खराब फॉर्म का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। टीम में अब तक बतौर उप-कप्तान अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे केएल राहुल के स्थान पर अब हार्दिक पांड्या को वनडे में उप-कप्तान बनाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited