IND vs IRE: टीम इंडिया के इन पांच खिलाड़ियों के लिए खास होगा आयरलैंड का दौरा

IND vs IRE: 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे 3 मैच की टी20 सीरीज कई मायनों में अहम है। इस सीरीज के माध्यम से जहां जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज चोट के बाद वापसी कर रहे हैं तो वहीं रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है।

भारत और आयरलैंड टी20 सीरीज (साभार-Twitter and AP)

मुख्य बातें
  • भारत का आयरलैंड दौरा
  • जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया
  • युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया आयरलैंड में 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व मे आयरलैंड पहुंच चुकी है। इस दौरे पर रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जो एशियन गेम्स में टीम के कप्तान हैं। 18-23 अगस्त के बीच खेला जाने वाला यह छोटा सा दौरा कई खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाला है।
संबंधित खबरें
जसप्रीत बुमराह- एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को उम्मीद है कि उसका स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर अपनी लय हासिल कर लेगा। बुमराह चोट के कारण लगभग एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और यह दौरा उनके लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
संबंधित खबरें
प्रसिद्ध कृष्णा- एक अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी लंबे वक्त बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। वह पीठ में समस्या के कारण पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, उन्होंने आयरलैंड दौरे से पहले महाराजा ट्रॉफी में गेंदबाजी की थी और वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे। इस दौरे पर उनका फॉर्म टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी क्रम के लाइनअप को निश्चितरुप से बैक-अप देगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed