वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यहां जानें 5 खास बातें

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम रोहित के नेतृत्व में वेस्टइंडीज जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी। यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है।

टीम इंडिया का ऐलान (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
  • रोहित के नेतृत्व में जाएगी टीम
  • चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली जगह

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया जा सकता है। फिलहाल टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है।

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया

टीम इंडिया रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही दो टेस्ट और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। टेस्ट में उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है, जबकि वनडे में हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

End Of Feed