WPL Final 2024 Star Players: इन 5 खिलाड़ियों पर निर्भर होगा कौन सी टीम उठाएगी WPL की ट्रॉफी
DC vs RCB, WPL Final 2024 5 Star Player: WPL फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारेगी इसका फैसला इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। आरसीबी के पास एलिस पैरी के रूप में एक ऐसा ऑलराउंडर है जो अकेले मैच की बाजी पलट सकते हैं। उन्होंने इस लीग में यह करके भी दिखाया है।
आरसीबी बनाम दिल्ली (साभार-X)
DC vs RCB, WPL Final 2024 5 Star Player: WPL का दूसरा सीजन आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। फाइनल में आरसीबी का सामना पिछले सीजन की रनर-अप टीम दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी है क्योंकि वह टेबल टॉपर के तौर पर यहां तक पहुंची है। दूसरी तरफ आरसीबी ने अचानक अपने परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार करते हुए बैक टू बैक डिफेंडिंग चैंपियन को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई। एलिमिनेटर मुकाबले में टीम इस लीग के सबसे कम टोटल को भी डिफेंड करने में कामयाब रही। ऐसे में फाइनल मुकाबले में दोनों टीम में से बाजी किसके हाथ लगेगी उसका फैसला इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ेगा।
DC vs RCB, WPL Final 2024 5 Star Player
एलिस पैरी (RCB)- अगर आरसीबी की टीम फाइनल तक पहुंची है तो उसके पीछे पैरी का सबसे बड़ा रोल रहा है। उन्होंने एलिमिनेटर और अंतिम लीग मुकाबले को सिंगल हैंडली अपनी टीम के लिए जीता। अंतिम लीग मुकाबले में उन्होंने 6 विकेट लेकर ऐतिहासिक स्पेल डाला था तो एलिमिनेटर में उन्होंने 66 रन की पारी खेलकर टीम को फाइटिंग स्कोर देने में मदद की।
WPL 2024 DC vs RCB Live Telecast
मेग लैनिंग (DC)- दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिंग ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। लैनिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग हर ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वह अपवी कैबिनेट में WPL की ट्रॉफी भी जम करना चाहेंगी। लैनिंग 308 रन बना चुकी हैं।
शेफाली वर्मा (DC)- शेफाली वर्मा जिस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करती हैं वह सामने वाली टीम को दबाव में लाने के लिए काफी है। शेफाली अब तक 8 मैच में 155 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बना चुकी हैं। उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 17 छक्के लगाए हैं।
WPL 2024 Final, DC vs RCB Dream11 Prediction
आशा शोभना (RCB)- आरसीबी की इस स्पिन गेंदबाज ने WPL का पहला फाइफर लिया। इतना ही नहीं एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने जिस तरह से आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड किया उसको देखते हुए फाइनल मुकाबले में उनकी गेंदबाजी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।
स्मृति मंधाना (RCB)- 9 मैच में 269 रन बना चुकी मंधाना ने अब तक अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी नहीं खेली है। उनके पास शानदार मौका है कि वह फाइनल मुकाबले में अपने बल्ले का दम दिखाएं और आरसीबी फ्रैंचाइजी का ट्रॉफी उठाने का सपना साकार करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited