WPL Final 2024 Star Players: इन 5 खिलाड़ियों पर निर्भर होगा कौन सी टीम उठाएगी WPL की ट्रॉफी

DC vs RCB, WPL Final 2024 5 Star Player: WPL फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारेगी इसका फैसला इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। आरसीबी के पास एलिस पैरी के रूप में एक ऐसा ऑलराउंडर है जो अकेले मैच की बाजी पलट सकते हैं। उन्होंने इस लीग में यह करके भी दिखाया है।

आरसीबी बनाम दिल्ली (साभार-X)

DC vs RCB, WPL Final 2024 5 Star Player: WPL का दूसरा सीजन आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। फाइनल में आरसीबी का सामना पिछले सीजन की रनर-अप टीम दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी है क्योंकि वह टेबल टॉपर के तौर पर यहां तक पहुंची है। दूसरी तरफ आरसीबी ने अचानक अपने परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार करते हुए बैक टू बैक डिफेंडिंग चैंपियन को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई। एलिमिनेटर मुकाबले में टीम इस लीग के सबसे कम टोटल को भी डिफेंड करने में कामयाब रही। ऐसे में फाइनल मुकाबले में दोनों टीम में से बाजी किसके हाथ लगेगी उसका फैसला इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ेगा।

DC vs RCB, WPL Final 2024 5 Star Player

एलिस पैरी (RCB)- अगर आरसीबी की टीम फाइनल तक पहुंची है तो उसके पीछे पैरी का सबसे बड़ा रोल रहा है। उन्होंने एलिमिनेटर और अंतिम लीग मुकाबले को सिंगल हैंडली अपनी टीम के लिए जीता। अंतिम लीग मुकाबले में उन्होंने 6 विकेट लेकर ऐतिहासिक स्पेल डाला था तो एलिमिनेटर में उन्होंने 66 रन की पारी खेलकर टीम को फाइटिंग स्कोर देने में मदद की।

मेग लैनिंग (DC)- दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिंग ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। लैनिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग हर ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वह अपवी कैबिनेट में WPL की ट्रॉफी भी जम करना चाहेंगी। लैनिंग 308 रन बना चुकी हैं।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed