IND vs WI T20I: आज से फटाफट क्रिकेट में ये 5 खिलाड़ी लगाएंगे रोमांच का तड़का, टीम इंडिया इनसे रहे सावधान
IND vs WI T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी, जबकि तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-AP)
- भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
- हार्दिक की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
- इन 5 खिलाड़ियों पर होगी खास नजर
IND vs WI T20, 5 Players to watch out for: भारत और वेस्टइंडी़ज के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा। पहला टी20 मुकाबला गुरुवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी और रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे। पहले मुकाबले की बात करें तो जिन 5 खिलाड़ियों पर नजर होगी उसमें कई नए चेहरे होंगे।
इशान किशन- इशान किशन शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में टेस्ट और वनडे के बाद टी20 में भी उनकी बल्लेबाजी पर नजर होगी। वह लगातार 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वनडे सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।
शुभमन गिल- 10 पारी के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार निर्णायक मुकाबले में गिल ने 85 रन की पारी खेली। वर्ल्ड कप से पहले गिल का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। ऐसे में टी20 सीरीज में भी गिल के प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी।
सूर्यकुमार यादव- वनडे में फ्लॉप चल रहे सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मेट टी20 में उतरेंगे। वर्ल्ड कप से पहले यदि 5 टी20 में वह लगातार खेलते हैं तो उनके पास मौका है कि अच्छा प्रदर्शन कर नंबर चार का विकल्प बनें।
निकोलस पूरन- पूरन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट में उन्होंन अपने बल्ले से तूफान मचाया था और ऐसे में वेस्टइंडीज टीम में उनका होना टीम के लिए एक बड़ा बूस्ट का काम करेगी। पूरन को टी20 फॉर्मेट खूब भाता है।
अर्शदीप सिंह- अर्शदीप सिंह 5 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में यदि टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप में एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क विकल्प देख रही है तो अर्शदीप से अच्छा विकल्प फिलहाल उनके पास नहीं है। अर्शदीप काउंटी खेल कर आए हैं और टी20 में खुद को साबित करने का उनके पास शानदार मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited