IND vs WI T20I: आज से फटाफट क्रिकेट में ये 5 खिलाड़ी लगाएंगे रोमांच का तड़का, टीम इंडिया इनसे रहे सावधान

IND vs WI T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी, जबकि तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
  • हार्दिक की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
  • इन 5 खिलाड़ियों पर होगी खास नजर

IND vs WI T20, 5 Players to watch out for: भारत और वेस्टइंडी़ज के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा। पहला टी20 मुकाबला गुरुवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी और रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे। पहले मुकाबले की बात करें तो जिन 5 खिलाड़ियों पर नजर होगी उसमें कई नए चेहरे होंगे।

इशान किशन- इशान किशन शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में टेस्ट और वनडे के बाद टी20 में भी उनकी बल्लेबाजी पर नजर होगी। वह लगातार 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वनडे सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।

End Of Feed