IND vs ENG 1st Test: विराट की अनुपस्थिति में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर
IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होने जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। ऐसे में इस मुकाबले में 5 खिलाड़ियों पर खास नजर होगी।
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट (साभार-ICC)
- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
- 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज
- इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर
भारत अपने होम ग्राउंड में 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच में हारी थी, तब से टीम यहां अविजीत है। एक बार फिर टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की बड़ी चुनौती होगी। 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। रोहित की सेना का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड भले शानदार हो लेकिन बेन स्टोक्स की इंग्लैंड भी अलग स्टाइल की क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है। हैदराबाद में फैंस को बैजबॉल और स्पिनबॉल की लड़ाई देखने को मिलेगी।
टीम इंडिया शुरुआती दो टेस्ट मैच में विराट कोहली के बिना उतरेगी। ऐसे में हैदराबाद टेस्ट में जिन 5 खिलाड़ियों पर नजर होगी उसमें पहले नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं।
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर विराट की अनुपस्थिति में ज्यादा जिम्मेदारी है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैच में 49.80 की औसत से 747 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा रोहित के सामने बिशन सिंह बेदी से भी आगे निकलने का मौका है।
जॉनी बेयरस्टो- इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह एक से दो सेशन में मैच का रूख बदलने की ताकत रखते हैं। भारत के खिलाफ बेयरस्टो ने 34 की औसत से 1,023 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
शुभमन गिल- किंग कोहली की अनुपस्थिति में शुभमन गिल पर खास नजर होगी। गिल के लिए पिछला साल शानदार रहा था और वह भारत की ओर से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ केवल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.50 की औसत से 140 रन बनाए हैं। गिल के खाते में केवल एक अर्धशतक है।
रविचंद्रन अश्विन- साल 2021 के बाद से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज अश्विन रहे हैं। इस सीरीज में भी अश्विन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। 8 पारी में अश्विन ने 32 विकेट चटकाए हैं। अश्विन 500 टेस्ट विकेट से केवल 9 कदम दूर हैं। खास बात यह है कि वह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 11 बार आउट कर चुके हैं।
जैक लीच- भारतीय सरजमीं पर हमेशा से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है। ऐसे में जैक लीच एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनपर इंग्लैंड टीम की सफलता निर्भर करेगी। लीच ने साल 2021 में भारत-इंग्लैंड सीरीज में सर्वाधिक 7 पारी में 18 विकेट चटकाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited