IND vs ENG 1st Test: विराट की अनुपस्थिति में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होने जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। ऐसे में इस मुकाबले में 5 खिलाड़ियों पर खास नजर होगी।

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
  • 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज
  • इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर

भारत अपने होम ग्राउंड में 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच में हारी थी, तब से टीम यहां अविजीत है। एक बार फिर टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की बड़ी चुनौती होगी। 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। रोहित की सेना का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड भले शानदार हो लेकिन बेन स्टोक्स की इंग्लैंड भी अलग स्टाइल की क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है। हैदराबाद में फैंस को बैजबॉल और स्पिनबॉल की लड़ाई देखने को मिलेगी।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया शुरुआती दो टेस्ट मैच में विराट कोहली के बिना उतरेगी। ऐसे में हैदराबाद टेस्ट में जिन 5 खिलाड़ियों पर नजर होगी उसमें पहले नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर विराट की अनुपस्थिति में ज्यादा जिम्मेदारी है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट मैच में 49.80 की औसत से 747 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा रोहित के सामने बिशन सिंह बेदी से भी आगे निकलने का मौका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed