IPL 2023: इन पांच खिलाड़ियों पर होगा सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का दारोमदार

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार नए कप्तान एडेन मार्करम के नेतृत्व में आईपीएल में अपना दांव आजमाएगी। मार्करम ने हाल ही में अपनी कप्तानी में SST20 का खिताब जीता है और टीम को उम्मीद है कि वह यह कारनामा आईपीएल में भी दोहरा सकते हैं। मार्करम का फॉर्म भी शानदार रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी टीम जमकर नेट्स पर पसीना बहा रही है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन बेहद खास होने वाला है। दरअसल नए कप्तान एडेन मार्करम के नेतृत्व में टीम शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साह से भरी है। मार्करम ने हाल ही अपनी कप्तानी में SA20 लीग जीता है।

आईपीएल 2023 की बात करें तो सनराइजर्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 अप्रैल को करेगी। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि हैदराबाद अपना आखिरी लीग मुकाबला 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी। इस बार हैदराबाद की टीम में युवा जोश और अनुभव का बेजोड़ मिश्रण है। आइए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिनके प्रदर्शन पर हैदाराबाद टीम का परफॉर्मेंस निर्भर करेगा।

एडेन मार्करम- वर्तमान में एडेन मार्करम शानदार फॉर्म में हैं अपनी कप्तानी में SA20 चैंपियन बनने वाले एडेन मार्करम ने इस लीग में बल्ले से कमाल किया था। उन्होंने 12 मैच में 33.27 की औसत से 366 रन बनाए थे। मार्करम के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 20 मैच में 40.54 की बेहतरीन औसत से 527 रन बनाए हैं।

End Of Feed