Mumbai Indians: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस बनी WPL 2023 की चैंपियन
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से हराकर wpl 2023 की पहली चैंपियन बन गई है। मुंबई के इस जीत में पूरी टीम का योगदान है लेकिन 5 खिलाड़ी ऐसी हैं जो न होती तो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहने वाली मुंबई इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती।
मुंबई इंडियंस
WPL 2023 को अपना पहला चैंपियन मिल गया है। ब्रबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने नेट सिवर ब्रंट के नाबाद 60 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश कर एलिमिनेटर खेल फाइनल में जगह बनाने वाली हरमनप्रीत कौर के लिए यहां तक का सफर आसान बिल्कुल नहीं था, लेकिन इसे मुमकिन बनाया मुंबई के उन खिलाड़ियों ने जिसने आगे आकर जिम्मेदारी ली और मुंबई फ्रैंचाइजी की टीम में एक और ट्रॉफी रख दी। आइए बात करते हैं मुंबई इंडियंस के उन्हीं हीरो के बारे में जिसने तमाम-उतार चढ़ाव के बाद भी टीम का साथ नहीं छोड़ा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रहीं।संबंधित खबरें
नेट सिवर ब्रंट- हमेशा कहा जाता है कि खिलाड़ी वहीं अच्छा जो मुश्किल परिस्थितियों में सामने आए और नेट सिवर ब्रंट ने मुंबई के लिए यही किया। उन्होंन पहले एलिमिनेटर मैच में यूपी के खिलाफ और फिर फाइनल में दिल्ली के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल मुंबई की जीत सुनिश्चित कर दी। रन बनाने के मामले में वह इस लीग में दूसरे नंबर पर रहीं। उन्होंने 10 मैच में 332 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारी शामिल है।संबंधित खबरें
हेली मैथ्यूज-कैरिबियाई खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने इस लीग में न केवल बल्ले से धमाल मचाया बल्कि 16 विकेट लेकर गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम के पसीने छुड़ाए। उन्हें मोस्ट वैल्यूवेल खिलाड़ी अवॉर्ड के साथ-साथ पर्पल कैप के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने केवल 5 रन देकर 3 विकेट झटके। बल्लेबाजी में भी मैथ्यूज ने 30.11 की औसत से 271 रन बनाए।संबंधित खबरें
साइका इशाक-WPL 2023 में मुंबई की खिलाड़ी साइका इशाक छुपी रुस्तम साबित हुईं। उन्होंने हर मैच में मुंबई के लिए विकेट झटके। स्पिन गेंदबाज इशाक ने 10 मैच में 15 विकेट लिए और WPL के बाद स्टार की तरह सामने आईं।संबंधित खबरें
हरमनप्रीत कौर-मुंबई इंडियंस अगर आज WPL 2023 की चैंपियन बनी हैं तो कप्तान हरमनप्रीत कौर की यह बड़ी जीत है। उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी के दम पर न केवल 281 रन बनाए बल्कि अपनी कप्तानी से विदेशी कप्तानों को चारो खाने चित्त कर दिया। संबंधित खबरें
इस्सी वोंग-WPL 2023 की बात करें तो एलिमिनेटर मैच में पहली हैट्रिक लेने वाली इस्सी वोंग ने फाइनल मुकाबले में भी मुंबई को शुरुआती विकेट दिलाए। फाइनल मुकाबले में जरूर वोंग महंगी साबित हुईं लेकिन उन्होंने 3 विकेट भी झटके। वोंग ने इस लीग में 15 विकेट झटके और मुंबई के जीत के प्रमुख स्तंभों में से एक रहीं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited