WTC Final में क्यों ऑस्ट्रेलिया से हार गई टीम इंडिया, जानें 5 बड़े कारण

एक बार फिर टीम इंडिया आखिरी कदम पर आकर चूक गई और उसके 10 साल से आईसीसी खिताब जीतने का इंतजार और बढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टीम इंडिया को हर क्षेत्र में पटखनी दी। बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारत की तरफ से टिक नहीं पाया। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इस हार के पीछे कौन से वो कारण रहे।

अजिंक्य रहाणे (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ा
  • ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हराया
  • जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण
आईसीसी ट्रॉफी जीतने की टीम इंडिया का इंतजार और भी लंबा हो गया है। ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत को चौथी पारी में 444 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम केवल 234 रन ही बना सकी, लेकिन सवाल उठता है कि इस हार की असली वजह क्या रही? आइए जानने की कोशिश करते हैं कि टीम इंडिया से कहां चूक हुई जिसका खामियाजा उसे हार के रुप में भुगतना पड़ा।
संबंधित खबरें

कप्तान और कोच पिच को पढ़ने में नाकाम

संबंधित खबरें
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पिच को पढ़ने में नाकाम रहे। टेस्ट क्रिकेट में टीम चौथे पारी में बल्लेबाजी करने से बचती है और ऐसे में रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर टीम इंडिया को दबाव में ला दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed