Reasons of India's Loss in World Cup Final: भारत विश्व कप फाइनल में क्यों हारा, ये हैं 5 कारण
Five Reasons Why India Lost Against Australia In World Cup 2023 Final: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई और उसका तीसरा खिताब जीतने का सपना टूट गया। आखिर लगातार 10 मुकाबले जीतने के बाद फाइनल में भारत को क्या हो गया, आइए जानते हैं कि क्या रहे इस हार के बड़े कारण।
टीम इंडिया क्यों विश्व कप फाइनल में हारी (AP)
- आखिर क्यों हारी टीम इंडिया?
- विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त
- 5 कारण ऐसे रहे जो बने भारत की हार की बड़ी वजह
Reasons Why India Lost
1. अश्विन को नहीं खिलाना
फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया था। मैच से पहले तमाम एक्सपर्ट्स का ये मत था कि इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को खिलाया जाना चाहिए था क्योंकि ये काफी धीमी पिच थी और अश्विन का अनुभव यहां काम आ सकता था। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
2. सूर्यकुमार यादव पर बहुत ज्यादा विश्वास
सूर्यकुमार यादव ने इस विश्व कप में सात मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने कुल 106 रन बनाए। लेकिन बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद उनको बाहर नहीं बिठाया गया, ना उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया और ना ही अश्विन को मौका दिया गया। फाइनल में जब अंत में कुछ बड़े शॉट्स की जरूरत थी तब सूर्यकुमार 18 रन बनाकर आउट हो गए। वो खुद भी पहले मान चुके हैं कि वनडे क्रिकेट में अभी तक वो पूरी तरह से तैयार नजर नहीं आते।
3. मोहम्मद सिराज और शमी का फाइनल में प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज से टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनको लगातार हर मुकाबले में मौके दिए गए। सिराज ने निराश ही किया। उन्होंने टूर्नामेंट में 11 मैचों में 14 विकेट लिए। फाइनल में जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब भी वो असफल नजर आए, उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं मोहम्मद शमी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो भी 47 रन देकर 1 विकेट ही ले सके।
4. केएल राहुल और जडेजा के बीच धीमी बल्लेबाजी
जब फाइनल में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे तब दोनों ही बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी करने लगे थे और कोई भी स्पिनर्स पर हावी होता नजर नहीं आया। राहुल ने अर्धशतक तो जड़ा लेकिन दूसरे छोर से वैसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ यही चीज मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने कर दिखाया जब रुकते हुए खेलकर आगे बढ़ाने के सबसे ज्यादा जरूरत थी।
5. विराट कोहली का अजीब तरह से आउट होना
विराट कोहली जिस समय बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय टीम इंडिया शुरुआती झटकों से संभल चुकी थी। विराट अर्धशतक भी बना चुके थे, तभी वो एक गलत शॉट का शिकार हुए और गेंद बल्ले से टकराकर विकेटों पर जा गिरी। शायद ही विराट इस तरह से पहले कभी आउट हुए होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited