ये दुख खत्म क्यों नहीं होताः IPL में RCB के धड़ाम होने के 5 सबसे बड़े कारण, पांचवां आपको चौंका देगा

Five Reasons Of RCB Losses In IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में धाकड़ खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। ये सबसे लोकप्रिय टीमों में से भी है, लेकिन फिर भी 16 सालों से खिताब के लिए तरस रही इस टीम का आईपीएल 2024 का सफर भी 7 मैचों में 6 हार देख चुका है। टूर्नामेंट में उनके आगे जाने के आसार खत्म होते दिखने लगे हैं। आखिर क्या वजह है कि इस बार भी उनकी टीम पस्त होती जा रही है। यहां आपको बताते हैं उनके बंटाधार के 5 कारण।

Five Reasons For Loss Of RCB In IPL 2024

आरसीबी की हार के 5 कारण

मुख्य बातें
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल 2024 में एक और हार
  • इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रन से शिकस्त दी
  • टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में 6 मुकाबले गंवा चुकी है आरसीबी

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच में वो सब हो गया जिसकी उम्मीद शायद मेजबान बैंगलोर टीम ने अपने ही मैदान पर नहीं की थी। हैदराबाद के बल्लेबाज मैदान पर उतरे और ऐसा कहर बरपाया कि अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 287 रन बना डाले जो आईपीएल इतिहास का नया सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। बैंगलोर की टीम ये मैच 25 रन से हार गई, यानी 7 मैचों में अब तक 6 हार और सिर्फ 1 जीत। कुछ भी सही नहीं हो रहा। अकेले विराट कोहली (Virat Kohli) और कुछ हद तक दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस टीम की जान बने हुए हैं। बाकी के खिलाड़ी क्या कर रहे हैं, कोई नहीं जानता।

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सालों के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। वैसे तो कुछ और भी टीमें हैं जो अब तक आईपीएल खिताब से वंचित हैं, लेकिन विराट कोहली की मौजूदगी वाली टीम इतने सालों से खिताब नहीं जीत पाई है, ये लोगों को आज भी हैरान करता है। इस बार ऐसा क्या हुआ है कि वे सात मैचों में छह हार के बाद अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। क्या हैं वो कारण जो इस टीम का ऐसा हाल हो रहा है। आइए जानते हैं आरसीबी के इस प्रदर्शन के 5 कारण।

विराट कोहली पर निर्भरता

ये अजीब बात ही है कि आईपीएल 2024 में जो बल्लेबाज (विराट कोहली) सर्वाधिक रन बनाकर ओरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ है, उसकी टीम एक के बाद एक मैच हारती जा रही है। ये सबसे प्रमुख कारण है कि विराट कोहली यहां ओपनिंग करने उतरते हैं और सभी को उनसे इतनी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं कि वो उम्मीदें अब निर्भरता बन चुकी हैं। पूरी टीम इस बात पर निर्भर दिखने लगी है कि विराट का बल्ला चले तो कुछ हो जाए। लेकिन अनोखी बात ये है कि विराट का बल्ला चलने के बावजूद टीम के बाकी खिलाड़ी प्रोत्साहित नहीं हो रहे और उनकी मेहनत हर अगले मैच में असफल हो रही है। यहां तक कि जिस मैच में विराट का शतक आया, वो भी हार गए।

गेंदबाजों का फेल होना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की लिस्ट में कई बड़े नाम मौजूद हैं। लेकिन इनमें से एक भी प्रभाव छोड़ने में सफल होता नहीं दिख रहा। जो मोहम्मद सिराज कुछ समय पहले तक भारतीय जर्सी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए कहर बरपा रहे थे, वो अचानक यहां फेल होते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा टीम में लॉकी फर्ग्यूसन जैसा दुनिया का जाना-माना तेज गेंदबाज है लेकिन न्यूजीलैंड का ये फास्ट बॉलर भी अपनी काबीलियत दिखाने में असफल हो रहा है। यश दयाल और रीस टॉप्ली जैसे गेंदबाज विकेट कम निकाल रहे हैं और रन ज्यादा लुटा रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ मैच में 287 रन लुटा देना इसका सबसे बड़ा सबूत रहा।

कप्तान का पुराना अंदाज गायब

फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) टीम के कप्तान हैं और पिछले साल तक वो विराट कोहली के साथ मिलकर ओपनिंग जोड़ी में फायर का काम करते थे। चेन्नई सुपर किंग्स से जिस फॉर्म को लेकर वो आरसीबी में आए थे वो अब नहीं दिख रहा। यही नहीं, हाल में दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में भी वो जमकर गरजे थे लेकिन आईपीएल खेलने आए तो बैंगलोर के लिए उनका बल्ला शांत सा हो गया। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन यहां भी दिनेश कार्तिक 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर हारे हुए मैच में सुर्खियां बटोर ले गए।

विश्व कप वाले मैक्सवेल कहां गए, अब ब्रेक ले लिया

ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ ही समय पहले भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में हैरतअंगेज पारियां खेलकर अपनी टीम को खिताब तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। सभी को आस थी कि आईपीएल वो विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बनेंगे, लेकिन हुआ उल्टा। मैक्सवेल एक के बाद एक हर मैच में फेल होते गए और आखिरकार हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने खुद ही टीम प्रबंधन से कह दिया कि उनकी जगह किसी और को मैदान पर उतारा जाए क्योंकि वो मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होने के लिए ब्रेक पर जा रहे हैं।

17.5 करोड़ का सौदा महंगा पड़ा

आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था। उनकी सैलरी है 17.5 करोड़ रुपये, यानी विराट कोहली (15 करोड़) से भी महंगे। क्या इस ट्रेड का कुछ फायदा हुआ? कैमरन ग्रीन ने शुरुआती 5 मैच खेले और कुल 68 रन बनाए। ऑलराउंडर हैं तो विकेट भी निकालने चाहिए थे लेकिन पांच मैचों में सिर्फ एक मुकाबले के दौरान उनको दो विकेट मिले। इसके बाद उनको बाहर बैठा दिया गया है। ऐसी स्थिति में उन्हें बेंच पर बैठे उन खिलाड़ियों को अब मौका देना चाहिए जिन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited