IPL 2023: पहली बार इस शहर में भी खेले जाएंगे आईपीएल के मुकाबले

IPL 2023 New Venue: आईपीएल 2023 का कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के सभी मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दस टीमों के बीच होने वाली टक्कर में इस बार एक खास चीज भी देखने को मिलेगी। ये खास चीज है नया वेन्यू। इस बार गुवाहाटी में भी मैच होंगे।

गुवाहाटी का क्रिकेट स्टेडियम (BCCI)

गुवाहाटी अप्रैल 2023 में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों की मेजबानी करेगा क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के दो घरेलू मैचों की मेजबानी पूर्वोत्तर के इस शहर को सौंपी।

असम क्रिकेट संघ (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतम महानता ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी जबकि दूसरे मैच में उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed