Asian Games 2023 Cricket Schedule: एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल, नियम, और टीमें

Asia Games 2023 Team India Cricket Schedule, Match List, Time Table, Teams: एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट की स्पर्धा में भारतीय महिला और पुरुष टीमें भाग ले रही हैं। जानिए टूर्नामेंट में कौन सी टीमें खेल रही हैं और कैसा रहेगा पूरा कार्यक्रम, कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

Indian Cricket team Asian Games 2022 Full Schedule

भारतीय क्रिकेट टीम का एशियन गेम्स 2022 फुल शेड्यूल (साभार BCCI)

Asia Games 2023 Team India Cricket Schedule, Match List, Time Table, Teams: एशियन गेम्स 2022 का आयोजन चीन के हांगजू शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होने जा रहा है। एशियाई खेले में इस बार भी टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट को महिला और पुरुष दोनों वर्गों में शामिल किया गया है। महिला वर्ग के मुकाबले 19 सितंबर से (आधिकारिक तौर पर उद्धाटन समारोह से पहले) शुरू हो जाएंगे। 14 टीमों के बीच महिलाओं के वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए भिड़ंत होगी। फाइनल यानी गोल्ड मेडल मैच 26 अक्टूबर, 2023 को खेला जाएगा। इसके बाद क्रिकेट की स्पर्धा में पुरुषों के मुकाबले 28 अक्टूबर से शुरू होंगे और गोल्ड मेडल मैच 07 अक्टूबर, 2023 को खेला जाएगा। पुरुषों के वर्ग में 18 टीमें शिरकत कर रही हैं।

एशियन गेम्स 2023 में कितनी टीमें क्रिकेट की स्पर्धा में ले रही हैं भाग?

एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट में महिला वर्ग में 14 और पुरुष वर्ग में 18 टीमें भाग ले रही हैं। टीमों की वरीयता 1 जून, 2023 की आईसीसी टीम रैंकिंग पर आधारित होगी।

किस मैदान पर खेले जाएंगे क्रिकेट के मुकाबले? ( Asian Games 2022 Venue)

एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट मैच झेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी मैदान पर खेले जाएंगे।

कहां होगा एशियन गेम्स के क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण?( Asian Games 2022 Live Telecast, Live Streaming)

एशियन गेम्स के क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनलों, सोनी लिव ऐप्प और दूरदर्शन पर होगा।

कब शुरू होंगे एशियन गेम्स में क्रिकेट के मैच? ( Asian Games 2022 Match Full Schedule

एशियन गेम्स में क्रिकेट की प्रतियोगिताएं 19 सितंबर से महिला वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे और फाइनल 26 अक्टूबर को होगा। पुरुष वर्ग के मुकाबले 28 अक्टूबर से शुरू होंगे और 07 अक्टूबर, 2023 को गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा।

जानिए क्या होगा टूर्नामेंट का फॉर्मेट? ( Asian Games 2022 Cricket Format)

एशियन गेम्स में महिला वर्ग में कुल 14 टीम भाग ले रही हैं। इस वर्ग में मैच भी कुल 14 खेले जाएंगे। वहीं पुरुषों के वर्ग में 18 टीमें भाग ले रही हैं जबकि 18 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से टीमों की वरीयता तय होगी। दोनों वर्गों में टॉप-4 वरीयता वाली टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी। वहीं क्वार्टर फाइनल के बाकी बचे चार स्थानों के लिए महिला वर्ग में 10 और पुरुष वर्ग में 14 टीमों के बीच टक्कर होगी।

रैंकिंग से कैसे निर्धारित होगी वरीयता?

टूर्नामेंट के लिए निर्धारित कट ऑफ डेट 1 जून, 2023 है। रैंकिंग में एशिया के बाहर की टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें भी होंगी। इन्हें हटाने के बाद जो 14 टीमें होंगी उन्हें उसी क्रम में टूर्नामेंट के लिए वरीयता दी जाएगी। ऐसे में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, थाइलैंड, श्रीलंका जैसी एशियाई टीमों को वरीयता दी जाएगी। इस तरह महिला वर्ग में 14 और पुरुषों के वर्ग में 18 टीमों का चयन होगा। फिलहाल टीमों की आधिकारिक वरीयता सूची उपलब्ध नहीं है।

एशियन गेम्स महिला वर्ग का कार्यक्रम (Asian Games 2022 Cricket Female Full Schedule)

22 सितंबर, 2023
क्रमांकतारीखटीम 1टीम 2वेन्यूसमय
मैच 119 सितंबर,20239वीं वरीयता वाली टीम14वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AM
मैच 219 सितंबर, 20238वीं वरीयता वाली टीम13वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM
मैच 320 सितंबर,20237वीं वरीयता वाली टीम10वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AM
मैच 420 सितंबर,20236वीं वरीयता वाली टीम11वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM
मैच 521 सितंबर,20235वीं वरीयता वाली टीम12वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AM
मैच 621 सितंबर,2023मैच 1 की विजेता मैच 2 की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM
मैच 7
(पहला क्वार्टर फाइनल)पहली वरीयता वाली टीममैच 6 की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AMमैच 822 सितंबर, 2023
(दूसरा क्वार्टर फाइनल)दूसरी वरीयता वाली टीममैच 3 की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PMमैच 924 सितंबर, 2023
(तीसरा क्वार्टर फाइनल)तीसरी वरीयता वाली टीममैच 4 की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AMमैच 1024 सितंबर, 2023
(चौथा क्वार्टर फाइनल)चौथी वरीयता वाली टीममैच 5 की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PMमैच 1125 सितंबर, 2023
(पहला सेमीफाइनल)पहले क्वार्टर फाइनल की विजेतादूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AMमैच 1225 सितंबर, 2023
(दूसरा सेमीफाइनल)तीसरे क्वार्टर फाइनल की विजेताचौथे क्वार्टर फाइनल की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PMमैच 1326 सितंबर, 2023
(कांस्य पदक मैच)पहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीमदूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AMमैच 1426 सितंबर, 2023
(गोल्ड मेडल मैच)पहले सेमीफाइनल की विजेतादूसरे सेमीफाइनल की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM

एशियन गेम्स 2023 पुरुष वर्ग का कार्यक्रम (Asian Games 2022 Cricket Male Full Schedule)

04 अक्टूबर, 2023
क्रमांकतारीखटीम 1टीम 2वेन्यू समय
मैच 128 सितंबर, 20239वीं वरीयता वाली टीम14वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AM
मैच 228 सितंबर, 20238वीं वरीयता वाली टीम15वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM
मैच 329 सितंबर, 202310वीं वरीयता वाली टीम13वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AM
मैच 429 सितंबर, 20237वीं वरीयता वाली टीम16वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM
मैच 530 सितंबर, 202311वीं वरीयता वाली टीम12वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AM
मैच 630 सितंबर, 20236वीं वरीयता वाली टीम17वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM
मैच 7 01 अक्टूबर, 20235वीं वरीयता वाली टीम18वीं वरीयता वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AM
मैच 801 अक्टूबर, 2023मैच 1 का विजेता मैच 2 का विजेता झेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM
मैच 902 अक्टूबर, 2023मैच 3 का विजेता मैच 4 का विजेता झेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AM
मैच 10 02 अक्टूबर, 2023मैच 5 का विजेता मैच 6 का विजेता झेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM
मैच 11
(पहला क्वार्टर फाइनल)दूसरी वरीयता की टीम मैच 8 का विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AMमैच 1204 अक्टूबर, 2023
(दूसरा क्वार्टर फाइनल)तीसरी वरीयता की टीम मैच 9 का विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PMमैच 1305 अक्टूबर, 2023
(तीसरा क्वार्टर फाइनल)चौथी वरीयता की टीम मैच 10 का विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AMमैच 1405 अक्टूबर, 2023
(चौथा क्वार्टर फाइनल)पहली वरीयता की टीम मैच 11 का विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PMमैच 1506 अक्टूबर, 2023
(पहला सेमीफाइनल)पहले क्वार्टर फाइनल की विजेता दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AMमैच 1606 अक्टूबर, 2023
(दूसरा सेमीफाइनल)तीसरे क्वार्टर फाइनल की विजेताचौथे पहले क्वार्टर फाइनल की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PMमैच 1707 अक्टूबर, 2023
(कांस्य पदक मैच)पहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीमदूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीमझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी09:30 AMमैच 1807 अक्टूबर, 2023
(गोल्ड मेडल मैच)पहले सेमीफाइनल की विजेता दूसरे सेमीफाइल की विजेताझेजियांग यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी14:30 PM

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited