'बंट गई है टीम': माइकल क्लार्क के मुंबई इंडियंस पर सनसनीखेज आरोप, बताया क्यों नहीं जीत रही टीम

Michael Clarke On MI Poor Performance And Rift Allegations: जब से आईपीएल 2024 शुरू हुआ और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तनानी सौंपी, तब से मुंबई इंडियंस के लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। एक तरफ प्रदर्शन ने लुटिया डुबोई तो दूसरी तरफ टीम के अंदर विवाद और मतभेद के आरोप भी लगते रहे हैं। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी कुछ ऐसे ही सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन और टीम में मतभेद की खबरें
  • विवादों के बीच अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क भी बोले
  • क्लार्क ने बताया मुंबई की हार की वजह और टीम में क्या चल रहा है

MI IPL 2024 Controversy: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना है कि बड़े टूर्नामेंट जीतना व्यक्तिगत प्रतिभा के बजाय एकजुट होकर टीम के रूप में प्रदर्शन करने पर निर्भर करता है। उनका मानना है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का खेमा समूहों में बंटा हुआ है जिससे खिलाड़ियों के एकजुट होकर प्रदर्शन करने में बाधा आ रही है।

सत्र से पूर्व कप्तानी में अचानक बदलाव करते हुए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कमान सौंपे जाने से पांच बार की चैंपियन टीम में निराशा है। प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए टीम को अपने बाकी बचे सभी पांच मैच जीतने होंगे। क्लार्क ने ‘स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘‘हां, मुझे नहीं पता (वे प्ले ऑफ में पहुंचेंगे या नहीं)।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम बाहर से जो देख रहे हैं, उससे कहीं अधिक चल रहा है और इतने सारे अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद आपको प्रदर्शन में इस तरह निरंतरता की कमी नहीं हो सकती।’’

End Of Feed