क्या स्टीव स्मिथ लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, मैनेजर ने दिया ऐसा जवाब

डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताने के बाद स्टीव स्मिथ के संन्यास की अटकलें लगने लगी हैं ऐसे में उनके मैनेजर ने सामने आकर जवाब दिया है।

स्टीव स्मिथ

सिडनी: स्टीव स्मिथ टीम के अपने साथी डेविड वार्नर की तरह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को लगता है कि वह अब भी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। लंबे समय से स्मिथ के मैनेजर की भूमिका निभा रहे वारेन क्रेग ने इसकी पुष्टि की है। वॉर्नर ने तीन जनवरी 2024 से पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ इस प्रारूप को अलविदा कहने की इच्छा जताई है।

संबंधित खबरें

भारत-इंग्लैंड के खिलाफ फीका रहा था प्रदर्शन

संबंधित खबरें

इस तरह की चर्चा थी कि भारत और इंग्लैंड के खिलाफ इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद स्मिथ भी संन्यास ले सकते हैं। न्यू साउथ वेल्स के इस बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में औसत अपने युग के बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है लेकिन मौजूदा सत्र में उन्हें बड़ी पारियां खेलने के लिए जूझना पड़ा है। स्मिथ ने 102 टेस्ट में 32 शतक से 58.61 की औसत से 9320 रन बनाए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed