Women Asia Cup: इस दिग्गज की कोचिंग में उतरेगी पाकिस्तान की महिला टीम, पहला मुकाबला भारत से

Women Asia Cup 2024: एशियाई क्रिकेट परिषद आईसीसी ने एशिया कप 2024 के लिए अपडेटेड शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इससे बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी महिला टीम के मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर दी है। उनके कोचिंग में पाकिस्तान की टीम एशिया कप खेलने उतरेंगी।

Mohammad Wasim, Mohammad Mohammad Wasim appointed coach, Wasim appointed coach of Pakistan womens team, of Pakistan womens team appointed coach Mohammad Wasim, Asia Cup 2024, Womens Asia Cup 2024, Womens Asia Cup 2024 Updates, INDW vs PAKW, India Womens Team vs Pakistan Womens Team, India Womens Team, Pakistan Womens Team,

मोहम्मद वसीम। (फोटो- Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Women Asia Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम को जुलाई में होने वाले एशिया कप के लिए महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। पीसीबी अध्यक्ष के रूप में रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान मुख्य चयनकर्ता का पद संभालने वाले वसीम का साथ पूर्व टेस्ट गेंदबाज जुनैद खान और अब्दुल रहमान देंगे जिन्हें क्रमश: गेंदबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

लगातार खराब प्रदर्शन के कारण लंबे समय के बाद महिला टीम के प्रबंधन में बदलाव किया गया है। पाकिस्तान को श्रीलंका के दाम्बुला में 19 जुलाई से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत के ग्रुप में जगह मिली है। भारत, पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मलेशिया और थाईलैंड टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे। महाद्वीपीय प्रतियोगिता से पहले पीसीबी ने बुधवार को कराची में चार दिवसीय अनुकूलन शिविर शुरू किया और चयन समिति अगले सप्ताह अंतिम टीम की घोषणा करेगी।

शिविर में हिस्सा ले रहीं संभावित खिलाड़ी: आलिया रियाज, अनूशा नासिर, आयशा जफर, डायना बेग, दुआ मजीद, इमान फातिमा, फातिमा सना, गुल फिरोजा, हुमना बिलाल, इरम जावेद, महम मंजूर, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, निदा डार, ओमैमा सोहेल, कुरतुलैन, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन, युसरा आमिर, उम्म ए हनी और वहीदा अख्तर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited