टीम में बदलाव धीरे-धीरे होना चाहिए, बोले- टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच

Vikram Rathore Interview: टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच ने टीम इंडिया में होने वाले बदलाव को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने रिंकू सिंह की क्षमता पर भी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही बताया है कि कौन वो खिलाड़ी हैं जो रोहित और विराट की तरह टीम इंडिया का बोझ उठा सकते हैं।

विक्रम राठौर, पूर्व बैटिंग कोच टीम इंडिया (साभार-BCCI)

Vikram Rathore Interview: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने आने वाले दिनों में टीम इंडिया में होने वाले बदलाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि निकट भविष्य में बदलाव का मुश्किल दौर भारत का इंतजार कर रहा है लेकिन टीम में मौजूद प्रतिभावान खिलाड़ी इससे निपटने में सक्षम हैं, बशर्ते यह ‘नियंत्रित तरीके से और धीरे-धीरे’ होना चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा फिलहाल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे लेकिन अगले कुछ वर्षों में बदलाव का दौर आएगा जब ये अपने करियर के अंतिम चरण में होंगे।

विराट-रोहित की जगह लेना मुश्किल

राठौड़ ने पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘रोहित और विराट की क्षमता के खिलाड़ियों की जगह लेना कभी आसान नहीं होता।’’

End Of Feed