बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली

बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी साझा की है। गांगुली वहां एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उसके साथ उनकी पत्नी डोना भी मौजूद थी।

सौरव गांगुंली

पूर्व बीसीसीआई चीफ और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना से शिष्टाचार मुलाकात की है। बांग्लादेश क्रिकेट ने अपने ट्वीटर हैंडल से कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें सौरव गांगुली के साथ उनकी पत्नी डोना गांगुली, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन भी नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

बांग्लादेश क्रिकेट ने अपने पोस्ट में लिखा 'ढाका के संक्षिप्त दौरे पर आए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज गणभवन में प्रधानमंत्री शेख हसीना से पत्नी डोना गांगुली के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन जोकि एक सांसद भी हैं, उपस्थित थे।

संबंधित खबरें

हालांकि, इस मुलाकात की जानकारी खुद सौरव गांगुली ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है। गांगुली वहां एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए पहुंचे थे। टूर्नामेंट का नाम ढाका नॉर्थ सिटी कॉर्पोरेशन मेयर कप 2023 है, जिसका दूसरा सीजन खेल जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed