रवि शास्त्री ने बताया, धोनी के कप्तान रहते उनकी क्यों थी विराट कोहली पर नजर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि एमएस धोनी के कप्तान रहते उनकी नजर विराट कोहली के ऊपर क्यों थी?

विराट कोहली और एमएस धोनी

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली के बीच रिश्ते बेहद मजबूत हैं। दोनों एक दूसरे को बेहद पसंद करते हैं। रवि शास्त्री के कोच रहते विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली और सफलता का नया इतिहास लिखा। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि एमएस धोनी के कप्तान रहते उनकी नजर विराट कोहली पर क्यों थी?

विराट के अंदर नजर आया था बगैर तराशा हीरा

शास्त्री ने माइकल आर्थटन को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा, मेरे कोच रहते टीम में बहुत से शानदार खिलाड़ी थे लेकिन मैं एक शानदार टीम देखना चाहता था। मैं टेस्ट क्रिकेट को सर्वोच्च बनाना चाहता था और जीत हासिल करना चाहता था। ऐसे में मुझे विराट कोहली के अंदर एक बगैर तराशा हीरा नजर आया। जब एमएस धोनी मेरी टीम के कप्तान थे उस वक्त भी मेरी नजर विराट कोहली पर थी। मैंने कोच बनने के बाद दूसरे महीने में ही विराट से कह दिया था कि तुम कप्तानी करने के लिए तैयार रहो, हालांकि ऐसा होने में वक्त लगेगा लेकिन तब तक देखो, समझो और तैयार रहो।

End Of Feed