रवि शास्त्री ने बताया, धोनी के कप्तान रहते उनकी क्यों थी विराट कोहली पर नजर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि एमएस धोनी के कप्तान रहते उनकी नजर विराट कोहली के ऊपर क्यों थी?
विराट कोहली और एमएस धोनी
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली के बीच रिश्ते बेहद मजबूत हैं। दोनों एक दूसरे को बेहद पसंद करते हैं। रवि शास्त्री के कोच रहते विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली और सफलता का नया इतिहास लिखा। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि एमएस धोनी के कप्तान रहते उनकी नजर विराट कोहली पर क्यों थी?
विराट के अंदर नजर आया था बगैर तराशा हीरा
शास्त्री ने माइकल आर्थटन को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा, मेरे कोच रहते टीम में बहुत से शानदार खिलाड़ी थे लेकिन मैं एक शानदार टीम देखना चाहता था। मैं टेस्ट क्रिकेट को सर्वोच्च बनाना चाहता था और जीत हासिल करना चाहता था। ऐसे में मुझे विराट कोहली के अंदर एक बगैर तराशा हीरा नजर आया। जब एमएस धोनी मेरी टीम के कप्तान थे उस वक्त भी मेरी नजर विराट कोहली पर थी। मैंने कोच बनने के बाद दूसरे महीने में ही विराट से कह दिया था कि तुम कप्तानी करने के लिए तैयार रहो, हालांकि ऐसा होने में वक्त लगेगा लेकिन तब तक देखो, समझो और तैयार रहो।
कड़ी मेहनत करने और मुश्किल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार था विराट
शास्त्री ने आगे कहा, विराट टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह व्यस्त था। वो उसके लिए प्रोत्साहित भी था। वो कड़ी मेहनत करने के लिए और अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार था। जिससे मेरी उसके प्रति सोच का नजरिया बदला। जब आप ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलते हैं तब आपके पास किसी भी तरह का कोई बहाना नहीं होना चाहिए। भारत का घातक पेस अटैक तैयार करने के लिए वो हमेशा तैयार था। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज है। हमने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती और इंग्लैंड में पांच मैच की टेस्ट सीरीज बराबर करने में सफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited