Ajay Jadeja: इस राजघराने के वारिस होंगे पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, जानिए क्या है पूरा मामला

Former cricketer Ajay Jadeja: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार वे अपने प्रदर्शन या कोचिंग को लेकर नहीं, बल्कि राजघराने के वारिस बनने को लेकर चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

अजय जडेजा सहित अन्य सदस्य। (फोटो- Twitter)

Former cricketer Ajay Jadeja: गुजरात के जामनगर से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जामनगर के महाराजा जाम साहेब शत्रुसल्य सिंह जी ने दशहरे के मौके पर बहुत ही बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को अपना वारिस घोषित किया है। जाम साहेब ने गुजराती भाषा में एक पत्र लिखकर यह जानकारी दी। उन्होंने ज दशहरे पर मैं भी उतना ही खुश हूं, क्योंकि मुझे अपनी एक उलझन का समाधान मिल गया है और इसकी सफलता का श्रेय अजय जड़ेजा को जाता है, जिन्होंने मेरा उत्तराधिकारी बनना स्वीकार कर लिया है।

क्या लिखा था पत्र में

जामसाहब ने सबसे पहले सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी। आगे उन्होंने लिखा कि ऐसा माना जाता है कि दशहरा का दिन वह दिन है जब पांडवों ने अपने अस्तित्व को छिपाने के 14 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किए और विजय हासिल की। आज दशहरे पर मैं भी उतना ही खुश हूं, क्योंकि मुझे अपनी एक उलझन का समाधान मिल गया है और इसकी सफलता का श्रेय अजय जड़ेजा को जाता है, जिन्होंने मेरा उत्तराधिकारी बनना स्वीकार कर लिया है। अजय जाडेजा द्वारा जामनगर के लोगों की सेवा की जिम्मेदारी उठाना वास्तव में जामनगर के लोगों के लिए एक वरदान है। उन्होंने कहा कि मैं अजय जड़ेजा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

जडेजा का ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

1992 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले अजेय जडेजा भारत के लिए 211 मैच खेले हैं। उन्होंने 196 वनडे मैचों में 69.79 की स्ट्राइक रेट से कुल 5359 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक जड़े थे। इसी तरह 15 टेस्ट मुकाबले में 39.37 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी। जडेजा का वनडे में 119 रन और टेस्ट में 96 रन हाईएस्ट पारी रहा था।
End Of Feed