Anshuman Gaekwad Death: भारत के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ का हुआ निधन

Anshबuman Gaekwad Death: भारतीय क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। दरअसल टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन पर बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने शोक जताया है।

anddndn

अंशुमान गायकवाड़ (फोटो- X)

मुख्य बातें
  • पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन
  • लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित
  • पीएम मोदी ने जताया दुख

Anshuman Gaekwad Death: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का 71 वर्ष की आयु में रक्त कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। 12 साल के करियर में गायकवाड़ ने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 शतकों के साथ 1154 रन बनाए और 1983 में जालंधर में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

गायकवाड़ ने 1997 से 1999 और 2000 के बीच दो कार्यकालों में भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया। उनकी कोचिंग में, भारत 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता भी रहा। जब वे कोच थे, तब अनिल कुंबले ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया था।गायकवाड़ ने 1990 के दशक में राष्ट्रीय चयनकर्ता और भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

पीएम मोदी और बीसीसीआई सचिव ने जताया दुखअंशुमान गायकवाड़ के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि 'श्री अंशुमान गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।' वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा कि 'श्री अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

बीसीसीआई ने की थी मदद 71 वर्षीय गायकवाड़ की गंभीर स्थिति को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने उजागर किया था। पाटिल ने खुलासा किया कि गायकवाड़ एक साल से अधिक समय से अपनी बीमारी से बहादुरी से जूझ रहे थे और लंदन में उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद उन्होंने गायकवाड़ की वित्तीय समस्या का भी बताया था। जिसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गायकवाड़ की सहायता के लिए 1 करोड़ देने का वचन दिया था। शाह ने इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान हार्दिक समर्थन देने के लिए गायकवाड़ के परिवार से सीधे संपर्क किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited