वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ उतरे टीम इंडिया-वेणुगोपाल राव
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी के फाइनल इवेंट में भिड़ेगी और एक बार फिर दमदार मुकाबला होने की उम्मीद है। इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर विकल्प को लेकर खूब चर्चाएँ हो रही है।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-BCCI)
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
- 7-11 जून के बीच होगा WTC फाइनल
- केएस भरत या ईशान किशन कौंन होंगे विकेटकीपर
भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी के फाइनल इवेंट में भिड़ने के लिए तैयार है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7-11 जून को लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है जबकि ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मौका है। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व-डे की व्यवस्था भी की है।
टीम इंडिया को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जरूर कुछ खिलाड़ियों की कमी खलेगी, लेकिन टीम ने उनका रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम संतुलित और सक्षम नजर आ रही है। शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन को मौका मिला है,
लेकिन टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पेशलिस्ट विकेटकीपर केएस भरत के साथ उतरे या फिर ईशान किशन को मौका दिया जाए। इस पर स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट वेणुगोपाल राव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में केएस भरत के साथ उतरना चाहिए।
हालांकि, वेणुगोपाल राव ऐसे पहले नहीं हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के साथ उतरने की बात कर रहे हैं, बल्कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का भी यही मानना है कि इस बड़े मैच में टीम इंडिया को केएस भरत के साथ उतरना चाहिए। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी यही सलाह दी है कि टीम इंडिया को केएस भरत के साथ उतरना चाहिए।
अजिंक्य रहाणे की तारीफ की
उन्होंने लंबे वक्त बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे की खूब तारीफ की और कहा कि वह एक अच्छा रिप्लेसमेंट साबित होंगे। उन्होंने कहा 'रहाणे के पास सबसे अच्छी तकनीक है। बैटिंग में टीम इंडिया के सामने कोई चुनौती नहीं है। हां तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलेगी। लेकिन मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने भी हालिया कुछ महीनों में अच्छी गेंदबाजी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

DC vs LSG IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें दिल्ली और लखनऊ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

DC vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

CSK vs MI Highlights: चेपॉक में एक बार फिर चेन्नई का जीत से आगाज, चमके रचिन रवींद्र

IPL Ank Talika 2025, Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

who Won Yesterday IPL Match 23 March 2025, CSK vs MI: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स मैच में सीएसके ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited