शूटिंग के दौरान चोटिल हुए इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रर्यू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रर्यू फ्लिंटॉफ शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एयर एंबुलेंस के जरिए एडमिट कराया गया।

Andrew-Flintoff

एंड्रर्यू फ्लिंटॉफ( साभार ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीबीसी के शो 'टॉप गियर' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । टीवी प्रस्तोता बने 45 वर्ष के फ्लिंटॉफ को सर्रे के डंसफोल्ड एयरोड्रम पर शूटिंग के दौरान चोट लगी।

फ्लिंटॉफ के चोटिल होने के बाद बीबीसी ने अपने एक बयान में कहा,'फ्रेडी सुबह टॉप गियर की शूटिंग के दौरान एक हादसे में घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।'बीबीसी ने कहा कि उनकी चोट जानलेवा नहीं है। इंग्लैंड के लिये 79 टेस्ट और 141 वनडे खेल चुके फ्लिंटॉफ ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब हादसा हुआ उस वक्त फ्लिंटॉफ सामान्य तौर पर ड्राइविंग कर रहे थे। उनके कार की स्पीड हादसे के वक्त अधिक नहीं थी। शूटिंग के दौरान सभी तरह के सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा गया था। लेकिन हादसे के बाद फ्लिंटॉप के एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited