IND vs ENG: पूर्व दिग्गज का दावा, विराट कोहली कप्तान होते तो भारत जीत जाता हैदराबाद टेस्ट

Michael Vaughan On Virat Kohli, India vs England: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में हैदराबाद के मैदान पर भारत को शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब इस हार के बाद तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। भारतीय क्रिकेट पर आए दिन अपनी राय रखने वाले पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने अब एक नया तर्क दिया है। विराट कोहली से जुड़ा।

माइकल वॉन ने विराट कोहली पर बयान दिया (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024
  • माइकल वॉन ने किया बड़ा दावा
  • अगर विराट कप्तान होते तो भारत जीतता हैदराबाद टेस्टः वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के कप्तान होते तो मेजबान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट में हार का सामना नहीं करना पड़ता। उनका मानना है कि रोहित शर्मा मैच के दौरान पूरी तरह से ‘खोए’ रहे।

पहली पारी में 190 रन की मजबूत बढ़त बनाने के बावजूद कोहली के बिना खेल रहे भारत को स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। यह हैदराबाद में भारत की पहली टेस्ट हार थी। कोहली निजी कारणों से शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए जबकि विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।

वॉन ने यूट्यूब चैनल ‘क्लब प्रेयरी फायर’ पर कहा, ‘‘उन्हें टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी की काफी कमी खली। उस हफ्ते विराट की कप्तानी में भारत मैच नहीं हारता।’’ वॉन ने मैच के दौरान रोहित के नेतृत्व की आलोचना की।

End Of Feed