इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, कही यह बात

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन अभी भारत दौरे पर हैं। इस दौरान वे गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान केविन पीटरसन की कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केविन पीटरसन। (फोटो - पीटरसन के ट्विटर से)

सोशल मीडिया पर हिंदी में पोस्ट शेयर कर चर्चा में रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इन दिनों भारत दौरे पर हैं। 42 साल के केविन पीटरसन ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाम से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अमित शाह से मुलाकात करने के बाद पीटरसन ने अपने ट्विटर अंकाउंट से दो फोटो शेयर किए। इसमें दोनों एक-दूसरे से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। केविन पीटरसन ने फोटो के साथ लिखा कि आज सुबह शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद अमित शाह। आकर्षक बातचीत। दयालु, देखभाल करने वाले और प्रेरक व्यक्ति हैं आप।

बेहतरीन मेहमाननवाजी से प्यार करता हूं

End Of Feed