इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, कही यह बात
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन अभी भारत दौरे पर हैं। इस दौरान वे गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान केविन पीटरसन की कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केविन पीटरसन। (फोटो - पीटरसन के ट्विटर से)
सोशल मीडिया पर हिंदी में पोस्ट शेयर कर चर्चा में रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इन दिनों भारत दौरे पर हैं। 42 साल के केविन पीटरसन ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाम से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अमित शाह से मुलाकात करने के बाद पीटरसन ने अपने ट्विटर अंकाउंट से दो फोटो शेयर किए। इसमें दोनों एक-दूसरे से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। केविन पीटरसन ने फोटो के साथ लिखा कि आज सुबह शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद अमित शाह। आकर्षक बातचीत। दयालु, देखभाल करने वाले और प्रेरक व्यक्ति हैं आप।
बेहतरीन मेहमाननवाजी से प्यार करता हूं
42 साल के केविन पीटरसन ने भारत की मेहमाननवाजी को लेकर भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने भारत की मेहमाननवाजी को लेकर लिखा कि भारत में होने के लिए हमेशा बहुत उत्साहित हूं। एक ऐसा देश जिसे मैं दुनिया की बेहतरीन मेहमाननवाजी से प्यार करता हूं। दिल्ली में कुछ दिन बिताना, जो दुनिया के मेरे पसंदीदा शहरों में से एक है।
सोशल मीडिया पर करते हैं हिंदी में पोस्ट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर इंग्लिश के साथ हिंदी में भी पोस्ट शेयर करते हैा। इससे पहले भी वे कई बार हिंदी में पोस्ट कर चर्चा में बने थे। 2004 में डेब्यू करने वाले पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट में 8181 रन बनाए हैं और 10 विकेट भी लिए हैं। इसी तरह 136 वनडे में 4440 रन और सात विकेट झटके हैं। टी20 में ज्यादा मुकाबला नहीं खेले हैं। पीटरसन ने 37 टी20 में 1176 रन और एक विकेट चटकाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited