MS Dhoni को भी आता है गुस्सा, पूर्व कोच ने बताया वो किस्सा जब माही हुुए थे आगबबूला

कैप्टन कूल के नाम से जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक किस्सा पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा है। उन्होंने उसमे लिखा है कि कैसे शांत दिखने वाले धोनी ने ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खो दिया था और खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया।

MS DHONI FORMER CAPTAIN.

एमएस धोनी

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर उनके शांत स्वभाव के कारण जाना जाता है। उनकी इसी क्वालिटी के कारण उन्हें फैंस ने कैप्टन कूल का नाम भी दिया है। मैदान के अंदर परिस्थिति चाहे जो भी हो उन्हें कभी भी अपने साथी खिलाड़ियों के ऊपर गुस्सा करते नहीं देखा गया, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में धोनी के एक अलग रूप का किस्सा बताया है।

उनकी किताब में यह खुलासा किया गया था कि धोनी को एक बार गुस्सा आया था। उन्होंने लिखा है कि धोनी ने लॉकर रूम में एक बार अपना आपा खो दिया था। किताब में दावा किया गया है कि धोनी का यह किस्सा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान हुआ था।

2014 में आया था धोनी को गुस्सा श्रीधर ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि धोनी 2015 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के फील्डिंग को लेकर काफी चिंतित थे। वह मैदान पर खिलाड़ियों के फील्डिंग से खुश नहीं थे और ड्रेसिंग रूम में जाकर उन्होंने सब पर अपना गुस्सा निकाला था। किताब में लिखा है कि धोनी ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस और फील्डिंग में काम करने का अल्टीमेटम दिया था।

उन्होंने कहा था कि यदि कोई खिलाड़ी इसमें सुधार नहीं करता है तो उसे 2015 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बावजूद धोनी की यह फटकार सभी खिलाड़ियों को मिली थी।

श्रीधर ने अपनी किताब में 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच का जिक्र किया है, जिसमें टीम इंडिया आसानी से जीत गई थी, लेकिन इसके बावजूद मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग औसत रही। यही कारण है कि धोनी ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की क्लास लगाई और अपनी फील्डिंग और फिटनेस पर काम करने को कहा। आपको बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल रहा था। अब फैंस को 2023 में उनकी बल्लेबाजी का इंतजार है, जिसके लिए उन्होंने नेट्स पर तैयारी शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited