MS Dhoni को भी आता है गुस्सा, पूर्व कोच ने बताया वो किस्सा जब माही हुुए थे आगबबूला

कैप्टन कूल के नाम से जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक किस्सा पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा है। उन्होंने उसमे लिखा है कि कैसे शांत दिखने वाले धोनी ने ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खो दिया था और खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया।

एमएस धोनी

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर उनके शांत स्वभाव के कारण जाना जाता है। उनकी इसी क्वालिटी के कारण उन्हें फैंस ने कैप्टन कूल का नाम भी दिया है। मैदान के अंदर परिस्थिति चाहे जो भी हो उन्हें कभी भी अपने साथी खिलाड़ियों के ऊपर गुस्सा करते नहीं देखा गया, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में धोनी के एक अलग रूप का किस्सा बताया है।

संबंधित खबरें

उनकी किताब में यह खुलासा किया गया था कि धोनी को एक बार गुस्सा आया था। उन्होंने लिखा है कि धोनी ने लॉकर रूम में एक बार अपना आपा खो दिया था। किताब में दावा किया गया है कि धोनी का यह किस्सा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान हुआ था।

संबंधित खबरें

2014 में आया था धोनी को गुस्सा श्रीधर ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि धोनी 2015 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के फील्डिंग को लेकर काफी चिंतित थे। वह मैदान पर खिलाड़ियों के फील्डिंग से खुश नहीं थे और ड्रेसिंग रूम में जाकर उन्होंने सब पर अपना गुस्सा निकाला था। किताब में लिखा है कि धोनी ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस और फील्डिंग में काम करने का अल्टीमेटम दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed