Vinod Kambli Health: पूर्व भारतीय क्रिकेटर को नए साल में मिली अस्पताल से छुट्टी, प्रशंसकों को दिया ये संदेश
विनोद कांबली को 10 दिन के इलाज के बाद मुंबई के ठाणे स्थित आकृति अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वो टीम इंडिया की जर्सी पहनकर नए साल के मौके पर अस्पताल से घर रवाना हुए।
विनोद कांबली
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को 10 दिन के इलाज के बाद मुंबई के ठाणे स्थित आकृति अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। कांबली को 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें चक्कर आ रहे थे साथ हीं मांस पेशियों में खिंचाव और पेशाब में संक्रमण की शिकायत थी। ऐसे में उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां जांच में पता चला कि उनके दिमाग में खून के थक्के जमें हैं हाल ही में स्ट्रोक हुआ था। ऐसे में 10 दिन के इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
टीम इंडिया की जर्सी पहनकर हुए अस्पताल से विदा
अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय कांबली टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहने नजर आए। कांबली पहले से स्वस्थ नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्हें चलने में परेशानी है और वो सहारा लेकर चल रहे थे। कार में बैठने के लिए भी उन्हें मदद लेनी पड़ रही है।
प्रशंसकों को दी शराब नहीं पीने की सलाह
नए साल के मौके पर अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर कांबली ने अपने प्रशंसकों को संदेश देते हुए कहा, नए साल में नागरिकों को शराब और अन्य नशे से दूर रहना चाहिए। उनका कहना है कि कोई भी लत जीवन को नष्ट कर सकती है। कांबली ने कहा कि वो जल्दी ही मैदान पर वापस लौटेंगे। टीम इंडिया की जर्सी पहनकर कांबली ने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
इलाज के दौरान डांस का वीडियो हुआ था वायरल
कांबली का इलाज के दौरान डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा था। कांबली 'चक दे' गाने पर नाचते हुए देखे गए थे। अस्पताल के कमरे में नाचते हुए कांबली खुश दिखाई दिए, जिससे उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों को राहत मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
मैच लाइव स्कोर, IND vs AUS 5th Test Day 2: अर्धशतक के करीब पहुंचे वेबस्टर, 150 के पार पहुंचा ऑस्ट्रलिया, AUSTRALIA का स्कोर 42 ओवर 151/6 रन
Rohit Sharma Interview: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों को दिया विराम, सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर किया बड़ा खुलासा
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा सफलता का नया इतिहास, तोड़ा बिशन सिंह बेदी का 47 साल पुराना रिकॉर्ड
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले PCB को मिली बड़ी खुशखबरी, भारत के मैचों से भी होगी बंपर कमाई
NZ vs SL 1st ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच पहला वनडे मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited