बहुत कम पीएम हैं जो हारी हुई टीम के ड्रेसिंग रुम में जाते हैं, सहवाग ने की तारीफ (Video)
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने पीएम के उस पहल की प्रशंसा की जब वह वर्ल्ड कप में हार के बाद ड्रेसिंग रुम पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
पीएम मोदी और टीम इंडिया
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया फाइनल की बाधा पार नहीं कर पाई और तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले अविजीत थी और लगातार 10 मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंची थी। विराट कोहली के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 765 रन और मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 24 विकेट झटके थे।
इस हार के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रुम पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और सभी ने उनके इस पहल की तारीफ की।
सहवाग ने की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एएनआई से बात करते हुए पीएम मोदी के इस पहल की तारीफ की है। उन्होंने कहा 'बहुत कम प्रधानमंत्री हैं जो हारे हुए टीम के ड्रेसिंग रुम में जाते हैं। उनके इस कदम से निश्चित रुप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा और वह आने वाले समय में अच्छा करेंगे।
उन्होंने कहा 'देश का प्रधानमंत्री किसी भी खेल के खिलाड़ी के पास जाकर उत्साह बढ़ाते हैं तो वह उस खिलाड़ी को विश्वास देता है। उसको जोश आता है कि देश का प्रधानमंत्री भी यह चाहता है कि मैं अच्छा करूं और मेडल लूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
IND Vs ENG 1st T20, क्रिकेट लाइव स्कोर: तीसरी ही गेंद पर अर्शदीप ने दिया इंग्लैंड को बड़ा झटका, खाता भी नहीं खोल पाए फिल सॉल्ट
IND vs ENG: पहले टी20 में क्यों नहीं खेल रहे हैं मोहम्मद शमी? जानिए क्या है वजह
IND vs ENG Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, शमी को करना होगा इंतजार
IND vs ENG 1st T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, और जानें फेंटेसी टिप्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited