बहुत कम पीएम हैं जो हारी हुई टीम के ड्रेसिंग रुम में जाते हैं, सहवाग ने की तारीफ (Video)

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने पीएम के उस पहल की प्रशंसा की जब वह वर्ल्ड कप में हार के बाद ड्रेसिंग रुम पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

पीएम मोदी और टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया फाइनल की बाधा पार नहीं कर पाई और तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले अविजीत थी और लगातार 10 मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंची थी। विराट कोहली के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 765 रन और मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 24 विकेट झटके थे।

इस हार के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रुम पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और सभी ने उनके इस पहल की तारीफ की।

सहवाग ने की तारीफ

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एएनआई से बात करते हुए पीएम मोदी के इस पहल की तारीफ की है। उन्होंने कहा 'बहुत कम प्रधानमंत्री हैं जो हारे हुए टीम के ड्रेसिंग रुम में जाते हैं। उनके इस कदम से निश्चित रुप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा और वह आने वाले समय में अच्छा करेंगे।

End Of Feed