सैयद किरमानी की आत्मकथा हुई रिलीज, मौके पर पूर्व स्टार क्रिकेटरों का लगा जमावड़ा

साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर अपनी आत्मकथा का विमोचन किया। इस मौके पर कई पूर्व स्टार खिलाड़ी और नामी हस्तियां मौजूद थीं।

Syed kirmani Biogarphy Released

सैयद किरमानी की आत्मकथा का विमोचन

तस्वीर साभार : IANS

बेंगलुरु: पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक सैयद किरमानी ने अपने 75वें जन्मदिन पर अपनी आत्मकथा 'स्टंप्ड' को रिलीज किया। इस अवसर पर 1983 में वर्ल्ड कप की टीम में किरमानी के कप्तान रहे कपिल देव भी खास तौर पर बेंगलुरु पहुंचे। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वी वी एस लक्ष्मण, इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चन्द्रशेखर, बृजेश पटेल जैसे लोगों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की ।

आत्मकथा में साझा किए हैं कई रोचक किस्से

कपिल देव ने किरमानी के साथ हुई उनकी पहली मुलाकात से लेकर क्रिकेट के सफर से जुड़ी कई बातों को शेयर किया, साथ ही ये भी बताया कि कैसे उनके समय और आज के क्रिकेट में अंतर आ गया है। इस अवसर पर डी के शिवकुमार ने कहा कि आज जब वो इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे है तो वो यहां बतौर उप-मुख्यमंत्री नहीं बल्कि किरमानी के प्रशंसक के रूप में शामिल हुये हैं। बुक रिलीज के इस मौके पर किरमानी ने 75वें जन्मदिन का केक भी काटा और साथ ही किताब पर लोगों को ऑटोग्राफ भी दिये।

घरवाले चाहते थे कि मैं आत्मकथा लिखूं

किरमानी ने आत्मकथा के बारे में कहा,'मेरे घरवाले चाहते थे कि मैं भी लिखूं कि क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, बहुत सी बातें है । 4 साल पहले इस किताब के ऑथर मिले और अब किताब सामने है। आज की जेनरेशन इस किताब से ये जानेगी कि कैसे हमारे पास सुविधा नहीं थी,कोच नहीं थे, सपोर्टिंग स्टाफ नहीं था, फिर भी हम खेल रहे थे। तो वो आश्चर्य से भर जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited