PAK vs BAN: बांग्लादेश से शर्मनाक हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शाहीन अफरीदी की गजब बेइज्जती की

PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में करारी शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बांग्लादेश की इस जीत के बाद पाकिस्तानी टीम की चौतरफा आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर निशाना साधते हुए उन्हें वापस प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का सुझाव तक दे डाला।

शाहीन अफरीदी (AP)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में रौंदा
  • पहले टेस्ट में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद टीम की चौतरफा आलोचना
  • बासित अली ने जमकर साधा शाहीन अफरीदी पर निशाना

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का मानना है कि शुरुआती टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट की हार में एक और खराब प्रदर्शन करने के बाद शाहीन अफरीदी को आराम दिया जाना चाहिए। बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में शाहीन ने पहली पारी में 88 रन देकर दो विकेट लिए।

नई गेंद से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहने के बाद शाहीन के दो विकेट टेल एंड की ओर आए। उन्होंने मेहदी हसन मिराज को हटाकर अपना खाता खोला और हसन महमूद को 18 गेंद में शून्य पर वापस भेज दिया।

उनकी घटती फॉर्म इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप तक फैली हुई है। 24 वर्षीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा और चार मैचों में 21.00 के औसत से पांच विकेट लेकर अभियान समाप्त किया।

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed