पू्र्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा बोले, NASA तैयार करता है फुटबॉलर रोनाल्डो का डाइट प्लान

Ramiz Raja on Cristiano Ronaldo 'NASA' diet chart: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। पीसीबी के पूर्व चयन समिति अध्यक्ष रह चुके रमीज राजा ने कहा है कि मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का डाइट प्लान नासा तैयार करता है।

Ramiz Raja Says NASA Prepares Diet Plan For Cristiano Ronaldo

रमीज राजा और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

तस्वीर साभार : ANI
मुख्य बातें
  • पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा का बयान
  • मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर बोले
  • रोनाल्डो का डाइट प्लान नासा तैयार करता है !

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व प्रमुख व पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक और ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर वो फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने मशहूर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के डाइट प्लान पर टिप्पणी की है जिसको लेकर वो सुर्खियों में हैं।

पाकिस्तान स्थित समाचार चैनल 'सुनो न्यूज' से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने दावा किया कि सउदी अरब में अल नास्सर फुटबॉल क्लब के लिए खेल रहे दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का डाइट प्लान नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है। रमिज़ राजा ने कहा, "रोनाल्डो का जो डाइट प्लान है वो नासा के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया जाता है।"

रोनाल्डो को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक माना जाता है और उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल है। पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता रोनाल्डो हाल ही में जनवरी 2023 में सऊदी क्लब अल नासर में शामिल हुए, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई टीम के लिए 42 मैच खेले और अब तक 36 गोल किए हैं।

सऊदी प्रो लीग के मौजूदा सीज़न में, 38 वर्षीय रोनाल्डो ने रियाद स्थित क्लब के लिए 12 मैचों में भाग लिया और 13 गोल किए। रोनाल्डो ने 2023-24 सीज़न में एएल नासर के लिए सात एसिस्ट भी किए।

इससे पहले, पुर्तगाली सुपरस्टार ने इटली के क्लब जुवेंटस छोड़ने के बाद 2021 में अपने बचपन के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में लौटे थे, हालांकि, पियर्स मॉर्गन के साथ एक विवादास्पद साक्षात्कार में यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हैग को लताड़ लगाने के बाद इंग्लिश क्लब में उनका कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा।

रोनाल्डो के यह दावा करने के बाद कि टेन हाग पुर्तगाली खिलाड़ी का सम्मान नहीं करते, यूनाइटेड ने इस 38 वर्षीय खिलाड़ी का अनुबंध समाप्त कर दिया।युनाइटेड में अपने दूसरे दौर में, रोनाल्डो ने 54 मैच खेले और 27 गोल किये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited