PSL 2023 : पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिच पर की गंदी हरकत, देखिए VIRAL VIDEO

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी हरकतों को लेकर विवाद में पड़ गए हैं। इस हरकत को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है।

मोहम्मद आमिर। (फोटो- क्रिकेट पाकिस्तान के ट्विटर से)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अपनी हरकतो को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। कराची में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी हरकतों के चलते एक बार फिर विवाद में पड़ गए हैं। उनके हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद उनकी आलोचना भी हो रही है। उनकी इस हरकत को पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान का जवाब माना जा रहा है। वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पीएसएल में महंगे गेंदबाज भी साबित हुए।

सिर्फ एक विकेट ले पाए आमिर कराची किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर लाहौर कलंदर्स के खिलाफ महंगे साबित हुए। आमिर ने दो ओवर में 6 की इकोनॉमी से 12 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ले सके। आमिर ने छठे ओवर में शाई होप को अपना शिकार बनाया। उन्होंने होप को इरफान खान के हाथों कैच आउट कराया।

End Of Feed