खीझ उठा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, बीसीसीआई सचिव जय शाह पर लगाए गंभीर आरोप

Basit Ali lashes out at Jay Shah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने जय शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की है। भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर बासित अली ने जय शाह पर अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार अन्य क्रिकेट बोर्डों पर अनुचित प्रभाव डालने का भी आरोप लगाया।

बासित अली के जय शाह पर आरोप (X)

मुख्य बातें
  • पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का जय शाह पर बयान
  • बासित अली ने जय शाह की आलोचना की
  • बासित ने बीसीसीआई सचिव पर गंभीर आरोप भी लगाए

भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर जितनी प्रतिद्वंद्विता रही है, उतनी ही तनातनी दोनों क्रिकेट बोर्ड, उसके खिलाड़ियों व अधिकारियों के बीच मैदान के बाहर भी रही है। पाकिस्तान में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, लेकिन भारतीय टीम के जाने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बीसीसीआई सचिव जय शाह की कड़ी आलोचना करते हुए उन पर निशाना साधा है और गंभीर आरोप लगाए हैं।

भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर बासित अली ने जय शाह पर अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार अन्य क्रिकेट बोर्डों पर अनुचित प्रभाव डालने का भी आरोप लगाया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले ही इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें स्टेडियम का नवीनीकरण शामिल है। हालांकि भारत की भागीदारी इस टूर्नामेंट में सस्पेंस में बनी हुआ है, जिससे टूर्नामेंट की योजना पर असर पड़ रहा है।

End Of Feed