अगर रिषभ पंत पाकिस्तान में होता तो..: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का टीम इंडिया की रणनीति पर बड़ा बयान

Former pakistan pacer on Rishabh Pant: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने टीम इंडिया की रणनीति और रिषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट को सीखना चाहिए कि प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन कैसे किया जाए।

रिषभ पंत

पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जबकि उसके बाद उनकी स्थिति और शर्मनाक तब हो गई जब जिंबाब्वे ने उनको 1 रन से मात दे दी। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट जगत अपनी टीम से बेहद नाराज व नाखुश है। तमाम पाकिस्तानी दिग्गजों ने अपनी भड़ास किसी ना किसी खिलाड़ी या फिर चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। आलोचकों की इस कड़ी में ताजा नाम पूर्व पाकिस्तानी पेसर वहाब रियाज का भी जुड़ गया है जिन्होंने भारतीय टीम से तुलना करते हुए पाकिस्तानी टीम व प्रबंधन को लताड़ लगाई है। इसके लिए उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के नाम का सहारा भी लिया।

इस टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के मध्यक्रम की पोल तो खुल ही गई, साथ ही साथ अब शीर्ष क्रम पर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी असफल रहे हैं। तमाम पाकिस्तानी आलोचकों में अब पूर्व पाक तेज गेंदबाज वहाब रियाज का नाम भी शामिल हो गया जिनका कहना है कि पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए कि कैसे खिलाड़ियों का चयन किया जाता है, प्रदर्शन के आधार पर ना कि उनके रुतबे के हिसाब से।

एक चैनल से बातचीत के दौरान वहाब रियाज ने कहा, "अगर आपका सिस्टम मजबूत होगा, तो ये बातें नहीं होंगी। मजबूत कौन करता है? जो होल्ड करता है। एक चयन की प्रक्रिया ये है कि चाहे वो आमिर हो या उमर गुल, या शोएब अख्तर या सोहेल तनवीर है, अगर आपने घरेलू क्रिकेट को जरिया बनाया है, अगर वो वहां अच्छा प्रदर्शन करता है, वो फिट है, तो उसको खेलना चाहिए।"

End Of Feed