गजब दीवानगी: ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर क्रिकेट खेलने उतरा 83 साल का क्रिकेटर

क्रिकेट को लेकर आपने अलग-अलग तरह की दीवानगी देखी होगी, लेकिन पूर्व स्कॉटिश खिलाड़ी एलेक्स स्टील ने इस खेल को लेकर जो हौसला दिखाया है, उसको लेकर हर कोई हतप्रभ है। जिंदगी की जंग लड़ रहे एलेक्स मैदान पर सांसें कम न पड़ जाए इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उतरे हैं।

एलेक्स स्टील (साभार-क्रिकेटग्राफ स्क्रीनग्रैब)

मुख्य बातें
  • क्रिकेट की अलग लेवल की दीवानगी
  • जिंदगी की जंग लड़ते हुए क्रिकेट
  • एलेक्स स्टील की हो रही है तारीफ

अगर किसी से पूछा जाए कि वह क्रिकेट के लिए किस हद तक जा सकते हैं, तो हो सकता है इस सवाल का जवाब अलग-अलग हो, लेकिन 83 साल के एक क्रिकेटर एलेक्स स्टील ने जो किया है वो कल्पनाओं से परे है। उन्होंने एक बार फिर से साबित किया है कि 'एज इज जस्ट ए नंबर' और उसका हौसले और जुनून से कोई लेना-देना नहीं है। जिंदगी में सांसों की जंग लड़ रहे एलेक्स का क्रिकेट के प्रति दीवानगी 83 साल की उम्र में कम नहीं हुई है।

पीठ पर सिलेंडर बांधकर उतरे एलेक्स

एलेक्स आडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की एक जानलेवा बीमारी के शिकार हैं, लेकिन उनके क्रिकेट खेलने के हौसले के सामने यह बीमारी कहीं नहीं टिकटी। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके वीडियो की फैंस जम कर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में एलेक्स पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विकेटकीपिंग कर रहा है। वह साल 2020 से इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

End Of Feed