दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान व सीमित ओवर स्पेशलिस्ट ने किया संन्यास का ऐलान
South African cricketer Farhaan Behardien retires: दक्षिण अफ्रीका के 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 59 एकदिवसीय और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अब संन्यास का ऐलान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं फरहान बेहरडीन की जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी।

फरहान बेहरडीन ने लिया संन्यास (Instagram)
दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ और पूर्व टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान फरहान बेहरडीन ने मंगलवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 59 एकदिवसीय और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी। बेहरडीन ने संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा सोशल मीडिया के जरिये की।
इस हरफनमौला ने कहा कि 18 साल से अधिक समय तक खेलने के बाद पेशेवर क्रिकेट छोड़ने का फैसला कठिन था। इस फैसले के बारे में सोचते हुए पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए विशेष रूप से कठिन थे। उन्होंने एकदिवसीय में 1074 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 518 रन बनाए है। घरेलू क्रिकेट में हालांकि उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। बेहरडीन ने 2004 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और 125 मैचों में 7,000 से अधिक रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 150 रन था।
संबंधित खबरें
राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण करने के लिए उन्हें आठ साल का इंतजार करना पड़ा । वह 2012, 2014 और 2016 में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्य थे। इसके साथ ही वह 2015 में एकदिवसीय विश्व कप का हिस्सा थे।
बेहरडीन ने लिखा, ‘‘18 साल आए और चले गए। मैंने देश के लिए 97 मैच खेले। मेरे पास 17 ट्रॉफी और चार विश्व कप और 560 पेशेवर मैच खेलने का अनुभव है।’’ उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2018 में कैरारा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

KKR vs RCB Head to Head , IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी, जानिए कैसी रही है दोनों के बीच भिड़त

Pakistan Vs New Zealand Final Match Highlights, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच हाईलाइट:पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, 9 विकेट से न्यूजीलैंड को रौंदा, हसन नवाज का ताबड़तोड़ शतक

IPL 2025: हार्दिक पांड्या को लेकर मार्क बाउचर ने की बड़ी भविष्यवाणी

KKR Vs RCB IPL 2025, कोलकाता का मौसम: क्या बारिश फेरेगी कोलकाता और आरसीबी के बीच मुकाबले पर पानी? जानिए कोलकाता का कैसा रहेगा मौसम

NZ vs PAK 3rd T20i Highlights: शतकवीर हसन नवाज ने रचा इतिहास, पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को रौंदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited