IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी छोड़ा केएल राहुल का साथ

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी केएल राहुल का साथ छोड़ दिया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट में शुभमन गिल को खिलाने की वकालत की है।

केएल राहुल और स्टीव स्मिथ

KL Rahul vs Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास के लिए मैदान में उतर चुकी है। भारतीय टीम रविवार को 6 दिन के ब्रेक के बाद रविवार को नए सिरे से अपनी कमर कसकर मैदान में अभ्यास के लिए उतरी।

शास्त्री ने भी छोड़ा राहुल का साथ

तीसरे टेस्ट से पहले एक बार फिर एकादश में केएल राहुल को प्लेइंग-11 में मौका देने का मुद्दा गर्मा गया है। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद द्वारा केएल राहुल के चयन पर सवाल उठाने के बाद उनके लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। रवि शास्त्री ने इंदौर टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिए जाने की वकालत की है। शास्त्री ने कहा, टीम मैनेजमेंट राहुल के फॉर्म से वाकिफ है। वो ये भी जानते हैं कि उनकी मनोदशा कैसी है। वो जानते हैं कि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को कैसे और कब मौका देना है।

End Of Feed