टीम इंडिया का पूर्व तेज गेंदबाज चेक बाउंस मामले में हुआ गिरफ्तार
नब्बे के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले तेज गेंदबाज प्रशांत वैद्य को नागपुर पुलिस ने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है। जानिए क्या है पूरा मामला?
प्रशांत वैद्य
नागपुर: चेक बाउंस मामले में नागपुर पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर प्रशांत वैद्य को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर की। पुलिस अधिकारी ने बताया भारतीय टीम के लिए 90 के दशक में 4 वनडे मैच खेलने वाले वैद्य को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।
चेक बाउंस होने के मामले में हुई कार्रवाई
बजाज नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक विट्ठलसिंह राजपूत ने कहा,'उन्होंने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी से स्टील खरीदा था और एक चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया, जिसके बाद व्यापारी ने नया भुगतान करने की मांग की। क्रिकेटर ने कथित तौर पर भुगतान करने से इनकार कर दिया इसलिए व्यापारी ने अदालत का रुख किया। अदालत की सुनवाई में शामिल न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।'
ऐसा रहा प्रशांत का करियर
वैद्य वर्तमान में विदर्भ क्रिकेट संघ की क्रिकेट विकास समिति के प्रमुख हैं। प्रशांत वैद्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के मौके बहुत कम मिले लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। प्रशांत दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज थे और उन्होंने विदर्भ और बंगाल की ओर से कुल 56 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 28.6 के औसत से 171 विकेट अपने नाम किए। 128 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में प्रशांत ने 41 मैच में 29.1 के औसत से 46 विकेट अपने नाम किए। प्रशांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1995 में डेब्यू किया था। अपने 4 मैच के वनडे करियर में 43.5 के औसत से 4 विकेट झटके। 41 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 1996 में शारजाह में द. अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited