टीम इंडिया का पूर्व तेज गेंदबाज चेक बाउंस मामले में हुआ गिरफ्तार

नब्बे के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले तेज गेंदबाज प्रशांत वैद्य को नागपुर पुलिस ने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है। जानिए क्या है पूरा मामला?

प्रशांत वैद्य

नागपुर: चेक बाउंस मामले में नागपुर पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर प्रशांत वैद्य को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर की। पुलिस अधिकारी ने बताया भारतीय टीम के लिए 90 के दशक में 4 वनडे मैच खेलने वाले वैद्य को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

चेक बाउंस होने के मामले में हुई कार्रवाई

बजाज नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक विट्ठलसिंह राजपूत ने कहा,'उन्होंने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी से स्टील खरीदा था और एक चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया, जिसके बाद व्यापारी ने नया भुगतान करने की मांग की। क्रिकेटर ने कथित तौर पर भुगतान करने से इनकार कर दिया इसलिए व्यापारी ने अदालत का रुख किया। अदालत की सुनवाई में शामिल न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।'

End Of Feed