डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते नजर आए एमएस धोनी, देखें वीडियो

एमएस धोनी इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल मैच का आनंद ले रहे थे। लेकिन इस बार उनका गोल्फ खेलता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

धोनी और डोनाल्ड ट्रंप की गोल्फ जुगलबंदी (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • एमएस धोनी और डोनाल्ड ट्रंप ने खेला गोल्फ
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
  • ट्रंप ने किया था धोनी को इनवाइट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में उनके यूएस ओपन में मैच देखते हुए एक वीडियो सामने आई थी, लेकिन अब एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। दरअसल इस बार वह गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं और इसमें उनका साथ दे रहे हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। सोशल मीडिया पर उनके फैन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ को एंज्वॉय कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था इनवाइट

रिपोर्ट की माने तो धोनी को खुद डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्फ खेलने के लिए इनवाइट किया था। लेकिन यह धोनी की दीवानगी है कि वह कोई भी खेल खेलें फैन को उनकी खबर लग ही जाती है। हाल ही में उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता और सर्वाधिक आईपीएल टाइटल जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी की। जब से एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से उनके फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार रहता है।

End Of Feed