ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम से जुड़े ये तीन धाकड़, जानिए कैसी होगी तैयारी

ODI World Cup 2023, New Zealand coaching staff: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसको लेकर न्यूजीलैंड की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ में तीन धाकड़ शामिल हुए हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

ODI World Cup 2023, New Zealand coaching staff: न्यूजीलैंड ने भारत में होने वाले विश्व कप से पहले टीम के कोचिंग स्टाफ में पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के साथ इंग्लैंड के इयान बेल और जेम्स फोस्टर को शामिल किया है। फ्लेमिंग और पूर्व विकेटकीपर फोस्टर के पास आईपीएल का अनुभव भी है। फ्लेमिंग एक दशक से अधिक समय से चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को पांच आईपीएल खिताब दिला चुके हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिये कीवी टीम से जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘फ्लेमिंग का आना टीम के लिये और स्टाफ के लिये भी बहुत अच्छा है।’ उन्होंने कहा,‘उनके पास भारत में खेलने का अपार अनुभव है और आईपीएल की शुरूआत से चेन्नई टीम के साथ है। उनसे भारत में खेलने को लेकर काफी उपयोगी जानकारी मिलेगी।’

दूसरी ओर फोस्टर कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा सहायक कोच हैं। वह दुनिया भर में टी20 लीग में कोचिंग कर चुके हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिये टीम से जुड़ेंगे। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज बेल इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली टी20 सीरीज के जरिये न्यूजीलैंड टीम से जुडेंगे। वह ल्यूक रोंची की जगह बल्लेबाजी कोच होंगे।

End Of Feed