फैंस के लिए खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मिलेगी फ्री एंट्री
भारत, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला की शुरुआत 21 से 24 दिसंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में करेगा। इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, फैंस की एंट्री इन मुकाबलों में फ्री होगी।

भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (साभार-BCCI)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी मुकाबलों के दौरान यहां के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रशंसकों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा। इंग्लैंड की महिला टीम का भारतीय दौरा छह दिसंबर को तीन मैचों टी20 श्रृंखला के साथ शुरू होगा। इसके दो अन्य मैच नौ और 10 दिसंबर को खेले जायेंगे।
इससे पहले भारत ‘ए’ महिला टीम इंग्लैंड ‘ए’ के खिलाफ बुधवार को शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भिड़ेगी।
यह सभी मैच शाम सात बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘ एमसीए अध्यक्ष अमोल काले और शीर्ष परिषद ने महिला क्रिकेट के समर्थन को प्रोत्साहन देने के लिए सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रशंसकों के लिए निःशुल्क प्रवेश रखने से स्टेडियम भरे रहेंगे और यह टी20 क्रिकेट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाएगा।’’
भारतीय टीम इसके बाद 14 से 17 दिसंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलेगी।
भारत, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला की शुरुआत 21 से 24 दिसंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से करेगा, जिसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी। पहला वनडे 28 दिसंबर को खेला जाएगा, दूसरा 30 दिसंबर को और तीसरा दो जनवरी 2024 को होगा। यह सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे। दोनों टीमें इसके बाद डी वाई पाटिल स्टेडियम में पांच, सात और नौ जनवरी को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में एक दूसरे का सामना करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

LSG vs CSK Live, LSG बनाम CSK लाइव क्रिकेट स्कोर: चेन्नई और लखनऊ के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर, पंत और धोनी पर रहेगी नजर

LSG vs CSK Dream11 Prediction: लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

हैदराबाद के एक होटल में आग, जहां ठहरी थी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

VIDEO: दिल्ली के खिलाफ मुंबई की जीत के पीछे थे बाहर बैठे रोहित शर्मा, देखिए कैसे हिटमैन ने सब पलट दिया

LSG vs CSK Pitch Report: लखनऊ और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited