T20 World Cup 2022: इन 'पांच पांडवों' के भरोसे विश्व कप जीतने उतरेगी टीम इंडिया

Five Key Players for India in ICC Men's T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 में अपना दमखम दिखाने उतरेगी। जानिए, किन पांच खिलाड़ियों पर भारतीय फैंस की नजरें टिकी होंगी, जो टीम को खिताबी जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

भारतीय धुरंधर

भारतीय धुरंधर

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई में साल 2007 में टी20 विश्प कप जीता था। भारत को 15 साल से टी20 विश्व कप ट्रॉफी के सूखे के खत्म होने का इंतजार है। भारतीय टीम करोड़ों फैंस की उम्मीदें लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है, जो पूरी होंगी या नहीं, यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा। चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया किन 'पांच पांडवों' के भरोसे विश्व कप जीतने उतरेगी।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा आठवां टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। वह मौजूदा भारतीय टीम के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने पिछले सात टी20 वर्ल्ड कप लगातार खेले हैं। रोहित इस बार टीम की अगुवाई करते हुए भी नजर आएंगे, जिससे उनकी जिम्मेदारी में और इजाफा हो गया है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कुल 33 मैच खेले हैं और 38.50 की औसत से 847 रन जुटाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.52 का रहा। वह (847) टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। टीम इंडिया को रोहित से कप्तानी में धमाल की उम्मीद होगी। वह पिछले महीने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान बने हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली भारत टीम की 'रन मशीन' हैं। कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं और अपने बल्ले के जौहर दिखा रहे हैं। हालांकि, कोहली को लंबे समय तक बड़ी पारी नहीं खेलने के चलते आलोचकों ने निशान पर रहने पड़ा था। लेकिन उन्होंने एशिया कप 2022 में शतक ठोककर अपनी अहमियत को साबित कर दिया। कोहली ने टी20 विश्व कप में 2012 से 2021 के दौरान 21 मैचों में 845 रन जुटाए। उनका औसत 76.81 और स्ट्राइक रेट 129.60 का रहा। कोहली का टूर्नामेंट में औसत सबसे शानदार है। अगर उनका बल्ला चल गया तो टीम इंडिया की बांछें खिल जाएंगी। कोहली का शुमार उन खिलाड़ियों में होता है, जो अपने दम पर मैच का रुख पलटना का माद्दा रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव

मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम ही समय के अंदर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सूर्यकुमार ने मार्च, 2021 में डेब्यू किया और अब वह आईसीसी की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.7 की औसत और 176.82 के स्ट्राइक रेट से 1045 रन बनाए हैं। वह एक शतक और नौ अर्धशतक लगा चुके हैं। इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार से भारत को बहुत उम्मीदें हैं। वह पिछले कई मैचों में टीम इंडिया की रीढ़ साबित हुए हैं। सूर्यकुमार दूसरी बार टी20 विश्व कप खेलेंगे।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने चोट से वापसी के बाद जबरदस्त छाप छोड़ी है। उन्होंने ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में खुद को साबित किया है। हालांकि, कुछ मैचों में पांड्या के निराशाजनक प्रदर्शन ने सवाल भी खड़े किए हैं। वैसे, यह भी सच है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के पास पांड्या जैसा कोई दूसरा धाकड़ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है। ऐसे में पांड्या के ऊपर टी20 विश्व कप में अपनी काबिलियत के अनुरूप प्रदर्शन करने का थोड़ा दबाव जरूर होगा। पांड्या ने 73 टी20 अंतररराष्ट्रीय मैचों में 25.36 की औसत और 148.5 के स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं। वहीं, पांड्या ने सबसे छोटे फॉर्मेट में 8.34 के इकॉनमी रेट से 54 विकेट चटकाए ।

अर्शदीप सिंह

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में किफायती बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई मैचों में अपने इस हुनर का परिचय दिया है। अर्शदीप बाएं के तेज गेंदबाज हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ परेशानी खड़ी करने में अहम किरदार अदा कर सकते हैं। भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताने में भी दो बाएं हाथ के गेंदबाजों (इरफान पठान और आरपी सिंह) ने अपने जलाव बिखेरा था। अर्शदीप ने जुलाई, 2022 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। उन्होंने अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 8.14 के इकॉनमी रेट से 19 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोहम्मद अकरम author

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited