लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ने नवाजे जाने के बाद रवि शास्त्री ने बताया कौन सा है उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ पल

बीसीसीआई द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने अपने क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ पल गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की जीत को बताया है। जानिए अवार्ड हासिल करने के बाद क्या बोले रवि शास्त्री?

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ग्रहण करते रवि शास्त्री (साभार BCCI/jio Cinema Sreen Grab)

हैदराबाद: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और टीम इंडिया के मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया। हैदराबाद में आयोजित समारोह में शास्त्री के अलावा पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को भी साल 2019-20 के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

61 वर्षीय रवि शास्त्री पिछले चार दशक से भारतीय क्रिकेट में विभिन्न रूप में सक्रिय हैं। क्रिकेटर और कोच के अलावा उनकी पहचान एक मशहूर कमेंट्रेटर के रूप में भी बनी जिन्होंने कई ऐतिहासिक पलों को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। शास्त्री ने भारत के लिए करियर में 80 टेस्ट और 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। शास्त्री साल 1983 में विश्व कप जीतने वाले टीम के सदस्य रहे।

ऐसा रहा है चार दशक का क्रिकेट के मैदान में करियर

End Of Feed