Aaj ka Toss koun Jeeta: जाफना किंग्स के खिलाफ गैले मार्वल्स ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta: लंका प्रीमियर लीग 2024 (Lanka Premier League 2024) के पहले क्वालीफायर में गैले मार्वल्स और जाफना किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में निरोशन डिकवेला की कप्तानी गैले मार्वल्स और चरित असलंका की कप्तानी में जाफना किंग्स की टीम उतरी।

गैले मार्वल्स और जाफना किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। (फोटो- LPL Instagram)

who won the toss today, GAM vs JK, Galle Marvels vs Jaffna Kings Toss Live: लंका प्रीमियर लीग 2024 (Lanka Premier League 2024) में आज (18 जुलाई 2024) से नॉकआउट का दौर शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दो धाकड़ टीम गैले मार्वल्स और जाफना किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। दोनों टीमें नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी और जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के मौजूदा सीजन के लीग मुकाबलें पर नजर डालते हैं। गैले मार्वल्स की टीम को 8 मैचों में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मुकाबले में हार मिली है। जाफना किंग्स का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही है। टीम को 8 मैचों में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। गैले मार्वल्स की टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि जाफना किंग्स की टीम भी 10 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है।

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में गैले मार्वल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जाफना किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

गैले मार्वल्स और जाफना किंग्स टॉस टाइम (GAM vs JK Match Toss Time)

- 2:30 PM

गैले मार्वल्स और जाफना किंग्स स्टेडियम (GAM vs JK Match Venue)

- आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

End Of Feed