गुरु गैरी का पाक टीम को मंत्र, कर लें ये काम नहीं तो जाना होगा टीम से बाहर

Gary Kirsten On Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर निकलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने टीम के खिलाड़ियों पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि टीम में फिटनेस और एकता की कमी है।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फिटनेस (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोच का गंभीर आरोप
  • फिटनेस की समस्या पर उठाया सवाल
  • पाकिस्तान टीम में है एकता की कमी

Gary Kirsten On Pakistan Team: पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने टीम के खराब प्रदर्शन पर कुछ ऐसी बातें कही है जिसके बारे में आपको जानना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप में यह पाकिस्तान का सबसे खराब प्रदर्शन है। गैरी कर्स्टन ने कहा कि इस खराब प्रदर्शन के लिए टीम में एकता की कमी और फिटनेस की समस्या जिम्मेदार है। कर्स्टन ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि टीम में एकता की कमी है। इससे पहले यह खबर आई थी कि टीम 3 अलग-अलग खेमों में बंट चुकी है। कर्स्टन ने यह भी कहा है कि फिटनेस हासिल करने वाले खिलाड़ियों को ही टीम में शामिल किया जाएगा, जबकि अन्य को बाहर रखा जाएगा।

टीम में है एकता की कमी

जियो न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार गैरी कर्स्टन ने टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान टीम में कोई एकता नहीं है, वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है। वे एक दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं; हर कोई अलग हो गया है। मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी।"

फिटनेस की समस्या पर भी बोले कर्स्टन

पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप में कई कैच छोड़े थे। फील्डिंग में उन्हें आलोचना का खामियाजा यूएसए के खिलाफ मैच में भुगतना पड़ा था। फिटनेस को लेकर कर्स्टन ने कहा 'अगर हम दुनिया के बाकी टीमों से प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं तो हमें अपनी फिटनेस और स्किल में सुधार करना होगा। फिटनेस के मामले में हम बहुत पीछे हैं! "केवल वही खिलाड़ी टीम में बने रहेंगे जो अपनी फिटनेस में सुधार करना चाहते हैं।"

भारत से हार के बाद कर्स्टन ने क्या कहा था?

ऐसा नहीं है कि उन्होंने पहली बार अपनी निराशा जताई है। भारत से हार के बाद भी उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाया था। भारत के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा '120 रन का लक्ष्य आसान नहीं होने वाला था। जिस स्थिति में हम थे, उससे लक्ष्य हासिल न कर पाना निराशाजनक है।

टीम इंडिया ने साल 2011 नें गैरी कर्स्टन की कोचिंग में ही दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। साल 2010 में धोनी ने कहा था कि कर्स्टन भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीज है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited